सैन फ्रांसिस्को (एएफपी)। गूगल की नेतृत्व वाली कंपनी 'अल्फाबेट' ने बुधवार को बताया कि यौन उत्पीड़न को लेकर बढ़ते तनाव के बीच कंपनी ने एक अौर आरोपी कर्मचारी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। खास बात यह है कि इसे भी कंपनी की ओर से कोई एग्जिट पैकेज नहीं दिया गया है। एक्स लैब के एक निदेशक रिच देवॉल पर ऑफिस में काम करने वाली कई महिलाओं ने यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था।  बता दें कि रिच देवॉल वही व्यक्ति है, जिसने गुब्बारे से इंटरनेट सेवा जैसे 'मूनशॉट' को तैयार किया था। मंगलवार को कंपनी से डेवॉल के जाने के बारे में अल्फाबेट ने कोई डिटेल साझा करने से साफ मना कर दिया।

सुंदर पिचई ने भेजा संदेश
गूगल के चीफ एग्जीक्यूटिव सुंदर पिचई ने मंगलवार को देर से कर्मचारियों को एक संदेश भेजा, जिसमें लिखा कि उन्होंने ऑफिस में दुर्व्यवहार के बारे में कई कर्मचारियों से सुना है और उन्हें ऐसे आरोपों के लिए बहुत खेद है।उन्होंने ने संदेश में कहा, 'सीईओ के रूप में, यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण है कि हम ऐसे दुर्व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई करें।' उन्होंने कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते गूगल ने कुछ दिनों पहले अपने 48 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था, जिसमें 13 वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। बता दें कि गूगल ने दुर्व्यवहार के चलते एग्जिट पैकेज दिए बिना अपने कर्मचारियों को तब से निकलना शुरू किया, जब न्यू यॉर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया कि एंड्रॉइड निर्माता एंडी रूबिन को दुर्व्यवहार के आरोपों का सामना करने के बावजूद कंपनी द्वारा निकाले जाने के बाद 90 मिलियन अमेरिकी डॉलर का एग्जिट पैकेज दिया गया था।

गूगल ने यौन उत्पीड़न के आरोप में अपने 48 कर्मचारियों को निकाला, 13 सीनियर मैनेजर भी शामिल

फेसबुक बना रहा है हाईटेक AR ग्लासेस, अब लोग दुनिया देखेंगे फेसबुक की नजर से

 

International News inextlive from World News Desk