दैनिक जागरण आई नेक्स्ट एक्सक्लूसिव

- मधुपुर से वाया कानपुर होकर आनंद विहार चलेगी नई हमसफर, कानपुर में होगा पांच मिनट का स्टॉपेज

- सप्ताह में एक दिन चलेगी यह ट्रेन, सैटरडे सुबह कानपुर में आनंद विहार जाने के लिए मिलेगी यह ट्रेन

KANPUR। रेलवे ने कानपुराइट्स को दिवाली गिफ्ट के तौर पर एक और हमसफर ट्रेन देने की तैयारी कर ली है। रेलवे ने मधुपुर से वाया कानपुर होकर आनंद विहार तक नई हमसफर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने ट्रेन का शिड्यूल भी तय कर दिया है। फिलहाल रेलवे ने अभी यह तय नहीं किया है कि नई हमसफर ट्रेन को हरी झंडी कब दिखाई जाएगी। सोर्सेज के मुताबिक दिसंबर के पहले मधुपुर से आनंद विहार चलने वाली हमसफर ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी जाएगी।

रिवर्स शताब्दी का ऑप्शन बनेगी ट्रेन

सप्ताह में एक दिन चलने वाली नई हमसफर ट्रेन के तैयार हुए टाइम टेबल के मुताबिक यह ट्रेन मधुपुर से फ्राइडे की शाम 05.40 बजे रवाना होगी। जोकि सैटरडे की सुबह 6.25 बजे कानपुर पहुंचेगी। पांच मिनट स्टॉपेज के बाद यह ट्रेन आनंद विहार के लिए रवाना हो जाएगी। ट्रेन की टाइमिंग कानपुर से आनंद विहार चलने वाली रिवर्स शताब्दी से लगभग आधा घंटे बाद है। इसलिए यह संभावना जताई जा रही है कि कानपुराइट्स के लिए यह हमसफर एक्सप्रेस, रिवर्स शताब्दी के ऑप्शन के रूप में काम करेगी। वहीं यह ट्रेन आनंद विहार से थर्सडे शाम पांच बजे मधुपुर के लिए चलेगी।

हमसफर का टाइम टेबल

मधुपुर से आनंद विहार

स्टेशन पहुंचेगी रवाना

मधुपुर से रवाना शाम 5.40

पटना पहुंचेगी 10.10 10.20

मुगलसराय 2.20 2.30

इलाहाबाद 4.18 4.20

कानपुर सेंट्रल 6.25 6.30

आनंद विहार 11.30

स्टेशन पहुंचेगी रवाना होगी

आनंद विहार शाम 4.55

कानपुर सेंट्रल 10.12 10.17

इलाहाबाद 12.16 12.18

मुगलसराय 2.20 2.30

पटना 8.10 8.12

मधुपुर स्टेशन सुबह 11.05

कोट

मधुपुर से आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस चलाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। यह ट्रेन वाया कानपुर होकर चलेगी। इससे सैकड़ों कानपुराइट्स को लाभ मिलेगा।

- गौरव कृष्ण बंसल, सीपीआरओ, एनसीआर