स्कूल के मैनेजमेंट से अक्षत अग्रवाल ने बताया कि इस विंग में नर्सरी से कक्षा 9 तक की क्लासेज लगेंगी। यह विंग एसी होगी। इंटरेक्टिव बोर्ड सिस्टम होगा। स्कूल के प्रिंसीपल आई वॉन जेएफ वास ने बताया कि यह भी इंग्लिश मीडियम और को-एजुकेशन होगा। पुनीत वशिष्ठ ने बताया कि प्राइमरी विंग में एडमिशन लेने वाले पहले 50 बच्चों को 12.5 लाख की स्कॉलपशिप प्रदान की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एडमिशन फॉर्म बोदला-बिचपुरी रोड स्थित कैंपस और संजय प्लेस स्थित सिटी ऑफिस से मिल रहे हैैं।

National News inextlive from India News Desk