उन्होंने कहा कि वो अजय राय के समर्थन में एकता मंच के नेता अफ़ज़ाल अंसारी वोट भी मांगेंगे.

भाजपा ने वाराणसी में नरेंद्र मोदी को उतारा है जबकि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी इस सीट से भाग्य आज़मा रहे हैं.

अफ़ज़ाल अंसारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, "हो सकता है कि हमारा क़दम अप्रत्याशित लगे लेकिन दूरदृष्टि से लोकसभा चुनाव से सरकार के गठन तक का फ़ैसला लिया है. हम अजय राय का समर्थन करेंगे और उनके लिए वोट मांगेंगे."

साल 2009 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट पर अजय राय, मुरली मनोहर जोशी और मुख़्तार अंसारी के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें मुरली मनोहर जोशी जीते थे.

अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय स्थानीय उम्मीदवार हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि कांग्रेस ने एकता मंच से समर्थन भी मांगा था.

International News inextlive from World News Desk