RANCHI: रिम्स कैंपस में बरियातू थाना पुलिस और रांची नगर निगम की टीम ने शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने इमरजेंसी को पहुंचने वाले रास्ते में लगाई गई दुकानें व ठेला-खोमचा को हटाया। साथ ही कई लोगों का सामान भी जब्त किया गया। पुलिस ने दुकानदारों से दोबारा कब्जा नहीं करने की वार्निग दी। साथ ही कहा कि दोबारा से दुकान लगाया तो उनपर कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि शुक्रवार को डायरेक्टर ने सदर डीएसपी और रिम्स के अधिकारियों के साथ कैंपस में अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक की थी। इसमें कैंपस में लगने वाली दुकानें और गाडि़यों को हटाते हुए कैंपस को खाली कराने को कहा गया था। इसके बाद शनिवार को सुबह से ही पुलिस की टीम कार्रवाई के लिए मौजूद थी।

अस्थाई स्ट्रक्चर तोड़ा, प्लास्टिक पर फाईन

ट्रैफिक को दुरुस्त बनाने को लेकर कचहरी चौक से जाकिर हुसैन पार्क तक विशेष अभियान चलाया गया। इसमें रोड किनारे लगने वाले होटलों और पोस्टर-बैनर को हटाया गया। इसके अलावा होटलों में बनाए गए अस्थाई स्ट्रक्चर को तोड़ दिया गया। वहीं रेडियम रोड में लगाई गई अस्थाई दुकानों को हटाकर सामान जब्त किया गया। इसके बाद टीम ने मोरहाबादी में ठेला-खोमचा में प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल करने वालों से 4100 रुपए फाइन की वसूली की। इससे पहले टीम ने प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों से 17 हजार रुपए फाइन वसूला है।