-सड़क व पटरी पर सामान रखने वाले दुकानदारों पर लगाया भारी जुर्माना

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पुराने शहर में सड़क व पटरी पर एंक्रोचमेंट करने वालों के खिलाफ नगर निगम की टीम एक्शन मोड में आ गई है. सोमवार को पुराने शहर में अभियान के दौरान ऑन रोड खड़ी 50 से अधिक मोटर साइकिलों की हवा निकाल दी गई. वहीं सड़क व पटरी पर कब्जा करने वाले दुकानदारों पर भारी जुर्माना लगाया गया.

मालवीय नगर में ध्वस्त हुए रैंप

नगर आयुक्त डॉ. उज्जवल कुमार के आदेश पर अतिक्रमण टीम प्रभारी मनोज यादव के नेतृत्व में सोमवार को म्योराबाद चौराहा से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हआ. स्टेनली रोड, नयापुरवा तक अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया. इसके बाद दस्ते द्वारा जानसेनगंज, मोती महल, हीवेट रोड, मानसरोवर, लक्ष्मण मार्केट, बहादुरगंज चौराहा, हटिया चौराहा तक पटरी पर अवैध वाहन पार्किंग, दुकान के सामने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई. हीवेट रोड पर साइकिल की दुकानों, थोक व्यापारियों के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की गई. लक्ष्मण मार्केट के बाहर अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पचास से अधिक दो पहिया वाहनों की हवा निकाल दी गई. 200 से अधिक दो पहिया वाहन हटवाया गया. दस्ते द्वारा मालवीय नगर अहिराना गली मे नाला निर्माण में बाधा बन रहे सत्रह भवनों के सामने से रैम्प ध्वस्त किया गया.