- डाडा जलालपुर गांव में देर रात एंटी माइ¨नग टीम ने अवैध 2ानन को लेकर की छापेमारी

- पुलिस ने सभी वाहनों को किया सीज

BHAGWANPUR: डाडा जलालपुर गांव में देर रात एंटी माइ¨नग टीम ने छापा मारकर खनन से लदे पांच वाहन पकड़ लिए। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी वाहनों को थाने लाकर सीज कर दिया है। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों को चिह्नित करने की कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामीणों ने की थी एसएसपी से शिकायत

भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव के पास नदी में खनन होने की शिकायत ग्रामीणों ने एसएसपी कृष्ण कुमार वीके से की थी। एसएसपी ने एंटी माइ¨नग टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर सोमवार की रात को एंटी माइ¨नग टीम एसआई प्रशांत बहुगुणा और राकेश बिष्ट टीम के साथ डाडा जलालपुर गांव पहुंचे। एंटी माइ¨नग टीम को खनन से लदे तीन डंपर और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी से निकलते हुए मिली। टीम की भनक पाकर वाहन सवार खनन माफिया मौके से फरार हो गए। टीम ने आरोपियों का पीछा करने का प्रयास भी किया, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे। वहीं कार्रवाई होते देख कुछ वाहन चालक खनन के वाहन लेकर जंगल के रास्ते से निकल गए। एंटी माइ¨नग टीम पकड़े गए सभी वाहनों को भगवानपुर थाने ले आई, जहां सभी वाहनों को सीज कर दिया गया। थाना प्रभारी राजीव चौहान का कहना है कि मामले में जल्द ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अभी तक फरार होने वाले आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। भगवानपुर पुलिस फरार होने वाले आरोपियों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है।