फिर होगी कार्रवाई

चीफ प्रॉक्टर प्रो। माता अम्बर ने इस बारे में बताया कि स्टूडेंट से शपथ पत्र भरवाते समय ये निश्चित कर लिया जाएगा कि फ्यूचर में किसी भी स्टूडेंट को रैगिंग जैसे मामलों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस सिचुएशन में स्टूडेंट को यूनिवर्सिटी की ओर से की कार्रवाई एक्सेप्ट करनी होगी. 

यहां करें शिकायत

हॉस्टल हो या यूनिवर्सिटी कैंपस, कहीं भी किसी को रैगिंग के नाम पर परेशान किया जाता है तो वह एंटी रैगिंग सेल को इंफॉर्म करें। कभी भी किसी भी समय सूचना मिलने पर सेल के मेंबर स्टूडेंट्स की हेल्प करेंगे। चीफ प्रॉक्टर के मुताबिक सेल में 

साइंस फैकल्टी के टीम मेंबर

- डॉ। एनके शुक्ला (9415214363)

- डॉ। केएन उत्तम (9839053071)

- डॉ। शैलेंद्र राय (9415649617)

- डॉ। मनोज कुमार (8765216783)

- डॉ। शांति सुंदरम (9335158559)

आर्ट फैकल्टी के टीम मेंबर

- प्रो। माताअम्बर (9415214496)

- प्रो। बीएन सिंह (9450618665)

- डॉ। जावेद अख्तर (9005094472)

- डॉ। सुभाष शुक्ला (9935213944)

- डॉ। अश्वजीत चौधरी (9559931313)

 

कॉमर्स फैकल्टी के टीम मेंबर

- डॉ। आरएस सिंह (9415631461)

- डॉ। अंशुमान मिश्र (9454018190)

वूमेन हॉस्टल के टीम मेंबर

- डॉ। कात्यायनी सिंह (9415703694)

- डॉ। जया कपूर (9335129772)