चीन ने बनाया है एप्प
सोचिए कोई ड्राइवर कार चलाते हुए सो जाए तो उस गाड़ी में बैठे पैसेंजर्स का क्या हाल होगा। या आप खुद गाड़ी चला रहे हों और पास में कोई अलर्ट करने वाला भी हो। ऐसे में दिन भर काम की थकान और तनाव के चलते आप को झपकी आने लगती है। अब आको कौन जगाएगा, इन्हीं बातों को ध्यान में रख कर चीन में एक स्मार्टफोन मोबाइल एप्प तैयार किया गया है जो गाड़ी ड्राइव करते समय कुछ खास बातों से ये चेक करेगा कि ड्राइवर सो तो नहीं रहा या उसे झपकी तो नहीं आ रही। ये निश्चित होते ही एप्प से एक्टिवेटेड अलार्म बजने लगेगा और तब तक बंद नहीं होगा जब तक कि कार चालक खुद उसे वॉयस कमांड या अपने हाथ से उसे बंद नहीं करेगा।
9 चीजें कार में जरूर रखें, अकसर पड़ती है जरूरत

ड्राइविंग के टाइम झपकी आई तो शोर मचा कर जगा देगा यह एप

कैसे काम करेगा एप्प
स्मार्टफोन का यह एप्प रियल टाइम वीडियो पर काम करता है। ये ड्राइवर के चेहरे के हावभाव को देख कर पहचान करता है कि वो कितना थका हुआ है और सो रहा है या सोने वाला है। इस एप्प को एक्टिव करके ड्राइवर को फ्रंट कैमरा ऑन करने  के बाद अपना स्मार्टफोन स्टेयरिंग के पास इस तरह रखना होता है कि उसका चेहरा उसमें नजर आता रहे। ऐसे में जैसे चालक को झपकी आयगी कैमरा उसके मूवमेंट को रिकॉर्ड कर लेगा और अलार्म बज जाएगा। इस तकनीक को हांगकांग की बैपटिस्ट यूनिवर्सिटी में डेवलप किया गया है। विषेशज्ञों के अनुसार इसके लिए बस स्मार्टफोन में एप्प डाउनलोड करने के अलावा किसी और चीज की जरूरत नहीं पड़ती है। फिल्हाल इहससे मिलती जुलती सुविधा कुछ मंहगी लग्जरी कारों के लिए ही उपलब्ध है।
जब कार के पहियों तले खिसक गई जमीन, देखें अजीबोगरीब रोड एक्सीडेंट

कराची के भीड़ भरे बाजार में घूमा बब्बर शेर, फिर क्या हुआ खुद देखें

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk