फर्क करना ठीक नहीं

अमेरिका के डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर एंटोनी ब्लिंकेन दो दिनों के लिए भारत के दौरे पर आए हैं। ऐसे में उन्होंने कल मंगलवार को पाकिस्तान को आतंकवाद के लिए कड़ी चेतावनी दी है। उनका कहना है तालिबान हो या लश्कर-ए-तैयबा सभी संगठन आतकी हैं। ऐसे में पाकिस्तान को इन सबके लिए एक नजरिया ही अपनाना चाहिए। पाक का तालिबान और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों में फर्क करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। उनका यह भी कहना है कि भले पाकिस्तान के अंदर वाला संगठन भारत पर हमला या करे या अंदर वाला। दोनों ही स्थितियों में भारत पाक के बीच जंग के हालात बनेंगे।

 

तनाव कम हो सके

हालांकि इसके साथ ही उन्होंने भारत पाक के संबंधों को सुधारने पर भी बयान दिया है। भारत और पाक को आपस में बात करना चाहिए ताकि दोनों देशों के बीच तनाव कम हो सके। ब्लिंकेन का यह भी कहना है कि साउथ एशिया में बढ़ते एटमी हथियारों के जखीरे से पूरी दुनिया को खतरा है। पाकिस्तान में मिडियम और छोटे एटमी हथियार तेजी से बढ़े हैं। पाकिस्तान के पास 110 न्यूक्लियर बम हैं, जबकि भारत के पास 100 बम हैं। यदि इस पर कंट्रोल नहीं किया गया तो जंग जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। जिससे साफ है कि पाकिस्तान को अपने वर्तमान कदमों को सुधारने की जरूतर है। अगर उसने इस दिशा में सुधार नहीं किया तो उसे इसका बुरा परिणाम भी भुगतना पड़ सकता है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk