-शहर के सभी ATM को वायरस से बचाने के लिए डाला जा रहा है फेथ एंटी वायरस सॉफ्टवेयर

साइबर हमला से बचने का तरीका बैंकों ने ढूंढ़ लिया है। रैंसमवेयर वायरस से अब बैंकों व एटीएम को कोई खतरा नहीं है। अब एटीएम बंद भी नहीं होंगे। क्योंकि रैंसमवेयर से लड़ने के लिए एटीएम में फेथ नामक एंटी वायरस सॉफ्टवेयर अपलोड किया जा रहा है। यह सॉफ्टवेयर एटीएम की सिक्योरिटी को जहां और भी टाइट रखेगा वहीं साइबर हमले से निबटने सक्षम है। यूनियन बैंक के एलडीएम रंजीत कुमार ने बताया कि सभी बैंकों के एटीएम में फेथ एंटी वायरस सॉफ्टवेयर अपलोड किया जा रहा है। शुरूआत यूनियन बैंक के एटीएम से की गई है। फेथ एंटी वायरस सॉफ्टवेयर के लिए सभी बैंकों ने एक्सप‌र्ट्स की हेल्प लेनी शुरू कर दी है। धीरे-धीरे शहर और रूरल एरिया के सभी एटीएम इससे लैस हो जाएंगे।