अनुराग कश्यप का कहना है कि उन्हें इंडियन डिस्ट्रिब्यूटर्स का भरोसा नहीं है क्योंकि उनमें इमेजिनेशन की कमी है. उनके नेक्स्ट प्रोडक्शन दैट गर्ल इन यलो बूट्स में उनकी वाइफ कल्कि कोचलिन हैं और ये उनकी पहली फिल्म है जो सारी दुनिया में रिलीज होने को है. इंडियन डिस्ट्रिब्यूटर्स जो ये सोचते हैं कि फिल्म अब्रॉड में रिलीज होने के काबिल नहीं है.

उनके एटिट्यूड से खफा अनुराग ने फिल्म को तब तक होल्ड पर रखने का डिसीजन लिया है जब तक इसे प्रॉपर इंटरनेशनल रिलीज नहीं मिल जाती. अनुराग ने खुलासा किया, ‘मेरी फिल्म 30 प्रिंट्स में अमेरिका के नॉन एनआरआई थिएटर्स में रिलीज हो रही है इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, स्कैंडिनेवियन कंट्रीज, न्यूजीलैंड, कोरिया, और सदर्न यूरोप में रिलीज हो रही है. मैंने अपनी फिल्म नॉन इंडियन डिस्ट्रिब्यूटर्स को दे दी है.’ वह आगे बताते हैं, ‘इंडियन डिस्ट्रिब्यूटर जो अब्रॉड में फिल्में रिलीज करते हैं बेसिकली थिएटर बुक करते हैं.

वे बस सारी दुनिया के राइट्स खरीद लेते हैं और सोचते हैं कि अगर फिल्म में बड़े स्टार नहीं हैं तो बाहर की ऑडिएंस फिल्म देखने में इंट्रेस्टेड नहीं होगी. उन्हें ये तक नहीं मालूम है कि किसी फिल्म को नॉन-एनआरआई मार्केट में रिलीज कैसे करना है. इसलिए ये मानने के बजाय कि वे इडियट्स हैं और उन्हें नहीं पता कि इसे कैसे करना है, वे फिल्म ये कहकर रिजेक्ट कर देते हैं कि इसका अब्रॉड मार्केट नहीं है. ऐसा ही उन्होंने दैट गर्ल... के साथ किया. अगर फिल्म में कोई स्टार होता है, फिर तो मेरा चायवाला भी इसे ड्रिस्ट्रिब्यूट कर सकता है. आमिर खान के सिवा इंडिया में कोई भी इंटेलिजेंट मार्केटिंग नहीं करता है. मैंने तब तक रिलीज होल्ड करने फैसला लिया है जब तक मुझे सही डिस्ट्रिब्यूटर नहीं मिल जाता.’

Distributors defend


‘अगर हम किसी 10 रुपए की चीज के लिए 25 रुपए पे नहीं करते तो हमारे ऊपर इमेजिनेशन की कमी का इल्जाम लगाया जाता है. समझने की कोशिश कीजिए कि डिस्ट्रिब्यूशन वैसे बॉलीवुड फ्लॉप फिल्मों का सबसे बड़ा झटका झेल रहा है. नुकसान की भरपाई होने में करीब 5 साल का वक्त लगेगा. 


Ramesh Sippy, Raksha Entertainment


‘इस तरह की फिल्मों का बेशक इंटरनेशनल मार्केट होता है लेकिन आपको उन मार्केट तक पहुंचने के लिए सही डिस्ट्रिब्यूटर चाहिए
होते हैं.’


Suniel Wadhwa, 52 Weeks Entertainment Inc

‘मैं क्या कहूं. मैंने फिल्म नहीं देखी है. जिसने इसे रिजेक्ट किया इसका जवाब तो वही दे सकता है. स्टार सिस्टम इंडिया में इंटरनेशनली काम करता है. शैतान बढिय़ा फिल्म थी लेकिन स्टार्स की कमी के चलते ये नहीं चल पाई. अगर ये एक अच्छी फिल्म है तो ये चलेगी और डिस्ट्रिब्यूटर्स भी इस बात को समझेंगे. मेरी तरफ से अनुराग की फिल्म के लिए बेस्ट विशेज हैं.’


Sanjay Ghai, Mukta Arts Ltd.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk