फ़िक्की फ्रेम्स की सालाना बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे अनुराग कश्यप ने कहा, "मैं रॉकेट सिंह सेल्समैन के बाद से ही रणबीर के काम का कायल हो गया था और रॉकस्टार ने मेरा ये विश्वास और भी मज़बूत कर दिया."

रणबीर सिंह को लेने की वजह बताते हुए अनुराग ने कहा कि वो ही इस रोल के लिए बिलकुल फ़िट थे और अच्छी बात ये है कि रणबीर को भी रोल पसंद आ गया।

मीडिया में ख़बरें थीं कि इस रोल के लिए आमिर ख़ान और शाहरुख़ ख़ान को भी प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन अनुराग ने इन बातों का साफ तौर पर खंडन करते हुए कहा कि ये सब लोगों की उड़ाई गई बातें हैं। लेकिन अनुराग ने ये इच्छा ज़रूर जताई कि वो भविष्य में आमिर के साथ जुड़ना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, "ये फ़ैसला आमिर को करना है, मुझे नहीं। अगर वो किसी के साथ जुड़ना चाहें तो भला कौन है जिसे एतराज़ होगा." अनुराग ने ये भी कहा कि उनके पास बहुत क़ाबिल लोगों की टीम है जिनके हवाले वो पूरी फ़िल्म ही कर देते हैं और इसी वजह से उन्हें ज़्यादा चिंता की ज़रूरत नहीं होता।

बीते कुछ समय में अनुराग कश्यप ने बतौर निर्माता शैतान और उड़ान जैसी चर्चित फ़िल्में दी हैं। फ़िलहाल बतौर निर्माता उनकी अगली फ़िल्म है लुटेरा जिसमें रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की मुख्य भूमिका है।

International News inextlive from World News Desk