डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने दी छात्रों को बड़ी राहत

ट्रांजेक्शन फेल होने के चलते हुई अधिक वसूली का पैसा लौटाएगा

ALLAHABAD: डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) लखनऊ के उत्तर प्रदेश स्टेट इंट्रेंस एग्जाम (यूपीएसईई) 2017 की ऑनलाइन काउंसिलिंग में शामिल अभ्यर्थियों के लिये राहत भरी खबर है। यह खबर केवल उनके लिये हैं। जिन्हें ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रॉसेस में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। इस बावत यूनिवर्सिटी की ओर से महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है।

एक बार से अधिक बार कटा पैसा

गौरतलब है कि यूपीएसईई के तहत विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश के लिये ऑनलाइन काउंसिलिंग 19 जून से आरंभ हुई थी। कुल पांच चरणों की यह काउंसिलिंग 02 अगस्त तक होनी है। इस दौरान प्रत्येक चरण में शामिल कई ऐसे अभ्यर्थी हैं। जिनका शुल्क एक बार कटने की बजाय कई बार कट गया। ऐसे में एक बार के अलावा कई बार शुल्क कट जाने से अभ्यर्थी परेशान थे। अभ्यर्थियों द्वारा इसकी सूचना यूनिवर्सिटी को भी दी गई थी।

देनी होगी पूरी जानकारी

ऑनलाइन काउंसिलिंग के दौरान जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिये 20 हजार रुपए जमा कराए गए

एससी व एसटी अभ्यर्थियों के लिये 12 हजार रुपये शुल्क जमा करना था

यह शुल्क काउंसिलिंग के बाद प्रथम वर्ष की फीस में एडजस्ट होना है

अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे यूनिवर्सिटी को पैसा रिफंड होने के लिये ईमेल के माध्यम से सूचित करें

इसमें अभ्यर्थियों को अपना एप्लीकेशन नम्बर, नाम, डेट ऑफ बर्थ एवं मोबाइल नम्बर देना होगा

ईमेल के साथ करें ट्रांजेक्शन डिटेल भी सबमिट करनी होगी

इसमें ट्रांजेक्शन आईडी, ट्रांजेक्शन डेट, बैंक का नाम के अलावा पैसा ट्रांसफर के प्रमाण देने होंगे

पूरी डिटेल ईमेल inb.lucknow@sbi.co.in पर सेंड करना होगा

मेल की सीसी refund.upsee17@gmail.com पर देनी होगी

ईमेल के सब्जेक्ट कॉलम में ट्रांजेक्शन फेल्योर फिल करना होगा