अंडाणु को करायें फ्रीज
खबरों के मुताबिक, फेसबुक और एप्पल ने अपनी सभी महिला इंप्लॉइज के सामने प्रस्ताव रखा है कि वे अपने अंडाणु को फ्रीज करवा दें, जिसके लिये उन्हें करीब 12 लाख रुपये मिल सकते हैं. हालांकि कंपनियों का कहना है कि महिलायें अपने करियर पर फोकस कर सकेंगी और वक्त बीतने पर बाद में मां बनने में कोई दिक्कत भी नहीं आयेगी. गौरतलब है कि अंडाणु फ्रीज करवाने के बाद महिलायें तब भी मां बन सकती हैं, जब उम्र की वजह से उनके शरीर में इनका बनना बंद हो जाये. एक रिपोर्ट ने बताया कि फेसबुक ने इसके लिये महिला इंप्लॉइज को पेमेंट करना शुरू भी कर दिया है, जबकि एप्पल 2015 से पेमेंट देना शुरू करेगी.

कैसे होती है अंडाणु फ्रीजिंग
आपको बता दें कि अंडाणुओं के फ्रीजिंग टेक्नीक के द्वारा इसे सबजीरो डिग्री के तापमान पर प्रीजर्व किया जाता है ताकि बाद में जब इसकी जरूरत पड़े तो इसका इस्तेमाल किया जा सके. इस टेक्नीक में करीब 1000 डॉलर खर्च आता है. हालांकि इसके लिये स्टोरेज के लिये हर साल कुछ डॉलर देने होते हैं. इसके बाद अंडाणुओं को फर्टीलाइज करके गर्भाशय में इंप्लांट किया जाता है. जानकारों का मानना है कि कंपनियों की तरफ से महिलाओं को दिया गया यह प्रस्ताव उन महिलाओं के लिये उपयोगी साबित होगा जिन्हें जिंदगी के मुकाम पर करियर या परिवार को चुनने का फैसला करना पड़ता है. ऐसे में कई महिलायें जो कंपनियों में अच्छा परफार्म कर रही होती है, उन्हें भी प्रेग्नेंसी के कारण जॉब छोडना पड़ता है. 

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk