एप्पल आईफोन 5एस गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर्स में मिलेगा. इसका 16जीबी मॉडल Rs 53,500, 32जीबी मॉडल Rs 62,500 और 64जीबी मॉडल Rs 71,500 में मिलेगा.

एप्पल आईफोन 5सी ब्लू, ग्रीन, पिंक, येलो और व्हाइट कलर्स में मिलेगा. 16जीबी मॉडल का प्राइस Rs 41,900 और 32जीबी मॉडल का प्राइस होगा Rs 53,500.

आईफोन के ये दोनों हेंडसेट्स इंडिया में 1 नवंबर को लॉन्च होंगे. ऐसा पहली बार हुआ है जब एप्पल ने इंडिया में आईफोन लॉन्च करने के लिए स्पेसिफिकली डेट डिसाइड करके अनाउंस की है. इससे क्लीयर हो जाता है कि अब पहले के कंपैरिजन में एप्पल इंडियन मार्केट को ज्यादा सीरियसली ले रही है.

एप्पल ने आईफोन 5सी और 5एस सितंबर में लॉन्च किया था और सिर्फ तीन दिन में ही करीब 9 मिलियन हेंडसेट्स की सेल हो गई थी.

जिस तरह इंडियन मार्केट में लोगों का गैजेट्स की तरफ इंट्रेस्ट बढ़ता जा रहा है इंट्रनेशनल कंपनीज भी इंडिया में इंवेस्ट करने के साथ-साथ अपना होल्ड बनाने के लिए भी नए एक्सपैरिमेंट्स कर रही हैं. इसके अलावा उनका ध्यान इस बात पर भी है कि उनके प्रोडक्ट्स कम प्राइस पर ज्यादा से ज्यादा फीचर्स देकर मैक्सिमम लोगों के लिए वैल्यू फॉर मनी हों, जिससे मैक्सिमम लोग उन प्रोडक्ट्स को अफोर्ड कर सकें.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive