शाहरुख की पार्टी छोड़ पहुंचे कानपुर

मुंबई दौरे के पहले दिन सिद्धि विनायक मंदिर के दर्शन के बाद एप्पल के सीईओ का बृहस्पतिवार की शाम एक प्राइवेट पार्टी में शामिल होने का प्लान था। वह पार्टी थी कोलकाता नाईट राइडर्स यानी केकेआर के मालिक और बॉलीवुड स्टार शारुख खान की प्राइवेट पार्टी। लेकिन उन्होंने यह पार्टी छोड़ दी और आईपीएल का मैच देखने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंच गए।

शाहरुख की पार्टी छोड़ ipl देखने कानपुर के ग्रीनपार्क स्‍टेडियम पहुंचे एप्‍पल के ceo टिम कुक

कानपुर के ग्रीनपार्क में एप्पल CEO टिम कुक और फिल्म स्टार संजय दत्त पवेलियन बाल्कनी से मैच का आनंद लेते हुए।

भारत चार दिन की भारत यात्रा पर टिम

एप्पल के 55 वर्षीय सीईओ टिम कुक चार दिन की भारत यात्रा पर आए हैं। इस दौरान वे यहां राजनेताओं, उद्योगपतियों और सेलेब्रिटियों से मुलाकात करेंगे। भारत दौरे की शुरुआत उन्होंने मुंबई से की। यहां वे सबसे पहले लोकप्रिय आस्था के केंद्र सिद्धि विनायक मंदिर गए।

सिद्धिविनायक मंदिर से ग्रीन पार्क स्टेडियम

एप्पल के सीईओ भारत में सबसे पहले मुंबई पहुंचे। वहां उन्होंने प्रसिद्ध मंदिर सिद्धि विनायक के दर्शन किए। यह बृहस्पतिवार को दिन भर चर्चा का विषय बना रहा। इसके बाद आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने उन्हें आईपीएल मैच देखने के लिए कानपुर आमंत्रित किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और वे मुंबई से ग्रीनपार्क पहुंच गए।

राजीव शुक्ला ने किया आमंत्रित

पीटीआई से बातचीत में राजीव शुक्ला ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर एप्पल के सीईओ को मैच देखने के लिए कानपुर आमंत्रित किया था। उन्होंने इसे स्वीकार किया और कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम गुजरात लायंस का मैच देखने यहां मौजूद हैं।जो पसंद हो उसे मन लगाकर करो

मैच देखने कानपुर आए टिम कुक ऐसे ही लौट जाएं ऐसा कैसे हो सकता है। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला के साथ वे स्टेडियम पहुंचे तो टीवी एंकर ने उनसे एक सवाल दागा कि इतनी बड़ी कंपनी के सीईओ के तौर पर आप लोगों को क्या मैसेज देना चाहेंगे। तो उनका जवाब एकदम कारपोरेट गुरु की तरह था। उन्होंने कहा कि जो भी काम आपको पसंद हो उसे एन्जॉय करो। उस काम को मन लगाकर करो।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk