अमेरिकी मोबाइल कंपनी ऐप्पल टेक्नोलॉजी जल्द ही आईफोन का एक बेहतर मॉडल ‘आईफोन-5’  पेश करने जा रही है, मगर बेइमानी तो देखिये जरा. कम्पनी अमेरिका मे ही इस माडल को लांच करेगी. और हम इण्डियन्स को हाथ लगेगें तो बस इसके रिव्यूस.

एप्पल ने की है इण्डिया से बेइमानी

मोबाइल लवर्स हैं खासा नाराज

मुम्बई मे रहने वाले और प्रोफेशन से डाक्टर विशाल का कहना है, “साल के आखिरी तक यह फोन वहां के लोगों के पास होगा. वहां तो आईपैड-2 भी वहां रिलीज हो चुका है. हम इंडियन्स के पास में अभी तक आईफोन-4 नहीं आया है. ये तो सरासर बेइमानी है.”

एप्पल ने की है इण्डिया से बेइमानी

मोबाइल के होलसेल डीलर प्रकाश कहते हैं, “आईफोन के मामले में भारत से खुलेआम भेदभाव हो रहा है. वह भी यह जानते हुए कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल बाजार है”.

एक प्लेसमेंट एजेन्सी में काम कर रही स्मिता तो यहां तक कहती हैं कि “भारत को डंपिंग ग्राउंड बना दिया है. पुराने खटारा मॉडल यहां पटक दिए जाते हैं”.

ब्लैक मार्केट में मिलता है सब कुछ

एप्पल ने की है इण्डिया से बेइमानी

खबरें आ रही हैं कि ऐप्पल जल्द ही अमेरिका में आईफोन का बेहतर मॉडल आईफोन-5 पेश करने कर देगा. इण्डिया का आलम यह है कि यहां आईपैड-2 तक नहीं पहुंट पाया है. अगर आपको यह चाहिये तो आपको ब्लैक मार्केट में किस्मत आजमानी होगी. आईफोन-4 को कुछ कंपनियों ने  हाल ही में यहां बेचना शुरु किया है.

Business News inextlive from Business News Desk