lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : आलम यह है कि वे इस मामले को जातीय रंग देने से भी बाज नहीं आ रहे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी से फोन पर बात करके जो ट्वीट किया, उसने साफ कर दिया कि यह सारी कवायद सिर्फ राजनीति से प्रेरित है।

'हिंदू को गोली मार दी'

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'विवेक तिवारी तो हिंदू था? फिर उसको इन्होंने क्यों मारा? भाजपा के नेता पूरे देश में हिंदु लड़कियों का रेप करते घूमते हैं? अपनी आंखों से पर्दा हटाइए। भाजपा हिंदुओं की हितैषी नहीं है। सत्ता पाने के लिए अगर इन्हें सारे हिंदुओं का कत्ल करना पड़े तो ये दो मिनट भी नहीं सोचेंगे'। इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया 'एक बेगुनाह हिंदू को दिनदहाड़े गोली मार दी। उनके हत्यारे से थाने में बैठा कर प्रेस कांफ्रेंस करवाते हो। आपका मंत्री उनको अपराधी घोषित करता है। उनके लिए जब हम न्याय मांगते हैं तो भाजपा वाले कहते हैं कि हमारी औछी सोच है।' केजरीवाल ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा कि 'जिस लड़की का भाजपा विधायक सेंगर ने बलात्कार किया, वो भी हिंदू थी। अब तो अपनी आंखों से पट्टी हटाओ। भाजपा हिंदुओं का मर्डर करती है, हिंदुओं की बेटी से बलात्कार करती है, फिर भाजपा हिंदुओं की हितैषी कैसे हो सकती हैÓ। इस दौरान उन्होंने कल्पना तिवारी से बात की जबकि आप के सांसद संजय सिंह ने घर जाकर परिजनों से मुलाकात की।

हार्दिक पटेल ने भी किया ट्वीट

इस मामले को लेकर हार्दिक पटेल ने भी ट्वीट किया 'जब तुम एखलाक, पहलू, जुनैद, रकबर, नौशाद और रोहित वेमुला की मौत पर खुशी मना रहे थे तो अब तुम्हें विवेक तिवारी की मौत पर दुखी होने का कोई हक नहीं है। हिंदू-मुसलमान से ऊपर उठिए और इंसानियत के लिए एक साथ खड़े हो जाइए वर्ना अगले नौशाद और विवेक तिवारी आप हैं।

राहुल गांधी को देंगे जानकारी

इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर दूसरे दिन भी परिजनों से मिलने आए और उन्होंने परिजनों से ज्यादा मुआवजा मांगने की बात कही। उन्होंने परिजनों से कहा कि वे पूरी घटना के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अवगत कराएंगे। वहीं 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता को नाकाफी बताते हुए पूर्व में परिवार द्वारा मांगी गयी धनराशि ही मांगने को कहा। इसके अलावा समाजवादी पार्टी की ओर से अनुराग भदौरिया ने भी परिजनों से जाकर मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

CM योगी से मुलाकात के बाद बोलीं विवेक की पत्नी कल्पना, मुझे सरकार पर पूरा भरोसा

National News inextlive from India News Desk