एपल कंप्यूटर के आईपैड ने पहले से ही दुनिया भर में अपना डंका बजा रखा है, और अब एपल आईपैड के नए संस्करण यानि आईपैड 2 के साथ टेबलेट पीसी कैटेगरी में सभी कॅम्पटीटर्स को कड़ी टक्कर देने आ रहा है। अगले महीने यानि अप्रैल में आईपैड 2 के मार्केट में आने की पूरी सम्भावना है। आने वाला यह नया टेबलेट पीसी आई पैड 2 अपने पुराने एडीशन से स्पीड और नई एप्लीकेशन्स सपोर्ट के मामले में काफी आगे है।

अगर हम आईपेड 1 और आईपैड 2 का कम्पैरीज़न करें तो तमाम अन्तर और नये फीचर्स देखने को मिलेंगे। आईपैड के वर्तमान ग्राहकों और इसे खरीदने की इच्छा रखने वाले नये ग्राहकों दोनों के लिए आईपैड 2 के ये नए फीचर्स दिल की धड़कनें बढ़ा सकते हैं। आईपैड वन की तो सारी खूबियां तो आईपैड 2 में हैं ही, साथ ही एपल ने तमाम नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स भी इसमें जोड़े हैं।

तो आइये देखते हैं, कि आईपैड के दोनों संस्करणों में से कौन सा ज्यादा बेहतर और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

 फीचर्स के मुख्य अन्तर देखिए -

1-

आईपैड की अपेक्षा आईपैड 2nd 15 प्रतिशत ज्यादा हल्का है, साथ ही आईपैड 2nd की मोटाई भी पहले की तुलना में 33 प्रतिशत कम है।

 

  2-आईपैड फस्ट में जहां साधारण ग्लॉसी डिसप्ले है, वहीं आईपैड 2 में आईफोन 4 का मौजूदा रेटीना डिसप्ले मौजूद है, जिससे सभी तरह के टेक्सट, इमेज आदि को देखने पर ज्यादा शार्प और क्रिस्पी डिसप्ले देखने को मिलता है। रेटीना डिसप्ले तकनीक में पिक्सल्स का घनत्व प्रति सेमी बहुत ज्यादा होता है, जिससे हर चीज़ बहुत ही ज्यादा बेहतर दिखाई देती है।

 3-आईपैड वन में आपरेटिंग सिस्टम iOS 4.2.1 था जबकि आईपैड 2 में iOS 4.3 का इस्तेमाल होगा, जिसके अन्तर्गत वेब एप्लीकेशन्स को और ज्यादा बेहतर सपोर्ट देने के लिए Nitro JavaScript engine अलग से जोड़ा गया है। यह फीचर्स आईपैउ वन में नहीं थी।

 4 -आईपैड 2 में पुराने A4 प्रोसेसर की जगह पर नया Dual-core Apple A5 प्रोसेसर लगाया गया है जो आईपैड 2 की कार्यक्षमता और स्पीड को कई गुना बढ़ा देगा।

 5- आईपैड 2 में वेब कॉन्फ्रेसिंग और अच्छी क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 4x digital zoom कैमरा लेन्स लगाया गया है जो हाईडिफीनीशन क्वालिटी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

 6- आईपैड वन के मेन एप्लीकेशन्स की कैटेगरी में iTune और Facetime ही शामिल थे, जबकि आईपैड 2 में iMovie and GarageBand के अलावा PhotoBooth भी शामिल हैं।

 7-आईपैड 2 के साथ एपल ने एक ऐसा नया फीचर जोड़ा है, जो इसकी खूबसूरती और सुरक्षा को काफी बढ़ा देता है। एपल ने आईपैड 2 के साथ एक विशेष प्रकार का मैग्नेटिक अटैच्ड कवर जोड़ा है, जिसे यूज़र टाइपिंग करने या वीडियो देखने के दौरान आईपैड स्टैंड की तरह इस्तेमाल कर सकता है। ऐपल ने इस कवर को कार्बन फाइबर कवर हाउजिंग के तौर पर पेटेंट कराया है। इस कवर के प्रयोग से आईपैड को एक नया कॉरपोरेट लुक मिलता है, और ऐसा ही इसके कस्टमर चाहते हैं।