आईफोन 5एस की डिमांड पहले से ही काफी ज्यादा है इसीलिए ये स्कीम आईफोन 5एस के लिए नहीं है.

जिन हैंडसेट्स को बाय-बैक स्कीम में एक्सचेंज किया जा सकता है उनकी लिस्ट में शामिल हैं  ब्लैकबेरी Z10, ब्लैकबेरी Q10, एप्पल आईफोन 4 (8 जीबी और 16 जीबी), नोकिया लूमिया 925, एचटीसी डिजायर 500, एचटीसी डिजायर 600, एचटीसी वन मिनी, एचटीसी वन डुअल सिम, सैमसंग गैलक्सी मेगा 5.8, सैमसंग गैलक्सी मेगा 6.3, सैमसंग गैलक्सी एस4 मिनी, सैमसंग गैलक्सी एस3, सैमसंग गैलक्सी नोट 2, सैमसंग गैलक्सी एस4, सैमसंग गैलक्सी नोट 3, सोनी एक्स्पीरिया सी, सोनी एक्स्पीरिया जेडआर, सोनी एक्स्पीरिया जेड, सोनी एक्स्पीरिया जेड1 और सोनी एक्स्पीरिया जेड अल्ट्रा.

इंडिया में एप्पल आईफोन 5सी 16जीबी का प्राइस Rs.41,900 और 32जीबी का प्राइस है Rs.53,500. 8जीबी वाले आईफोन 4एस का प्राइस है Rs.31,500.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive