एप्पल ने अपने किसी प्रॉडक्ट लॉन्च पर कॉमेंट करने से इंकार कर दिया है. कंपनी सोर्सेस ने इशू की सीरियसनेस और सीक्रेसी को देखते हुए अपनी आइडेंटिटी डिस्क्लोज करने से मना कर दिया है. एप्पल के एकार्डिंग रेटिना डिस्प्ले वो एडवांस रेजॉलूशन है, जिसमें इतनी डीटेल्ड इमेज होती कि नेकेड आइज से उसमें पिक्सल नहीं दिखते हैं. ये फीचर कुछ फुल साइज आईपैड में अवेलबल हैं. ऐसा ही रेजॉलूशन आईपैड मिनी के कॉम्पिटिटर गूगल नेक्सस 7 और अमेजन के सेवेन इंच के फायर एचडीएक्स में भी है, जो इस महीने मार्केट में आ रहा है.

अब सवाल ये उठता है कि इस टाइम जब एप्पेल पर मार्केट में अपने शेयर्स बचाने के साथ टफ कॉम्पटीशन में सर्वाइव करने का प्रेशर बराबर है तो फिर एप्पल को रेटिना डिस्प्ले स्क्रीन बनाने में देर क्यों हो रही है, इसके रीजन के बारे कंपनी के एक सप्लायर सोर्स ने कहा कि एप्पल के पैनल प्रड्यूसर सर्टिफिकेशन में देरी हो रही है. उनको पावर सेविंग की जरूरतों को स्ट्रिक्ट्ली पूरा करने के लिए कहा गया है.