रेटिना डिस्प्ले वाले आईपैड मिनी में 2048x1536 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन और 324पीपीआई (पिक्सल/इंच) पिक्सल डेंसिटी के साथ मिल रहा है 7.9 इंच का डिस्प्ले.

आईपैड मिनी में 64 बिट ए7 चिप लगी है, जो कि आईफोन 5एस में यूज की गई है. एप्पल के एकार्डिंग ये पिछले आईपैड मिनी से इसका सीपीयू 4 गुना और ग्राफिक्स परफॉर्मेंस 8 गुना तेज है.

आईपैड मिनी में आईफोन 5 की तरह एम7 मोशन का प्रोसेसर है, जो बिना मेन प्रोसेसर को काम में लाए सेंसर्स के मोशन डाटा को एप्स तक भेजता है और बैटरी बचाता है.

आईपैड मिनी में पहले से बेहतर वाई-फाई और डुअल माइक्रोफोन्स हैं. ये नए स्पेस ग्रे कलर में भी मिलेगा. कंपनी ने आईपैड एयर में ए7 चिप लगाया है, जो कि आइफोन 5एस में भी यूज होता है.

9.7 इंच डिस्प्ले वाला आईपैड एयर सिर्फ 0.3 इंच मोटा है जो कि आईपैड4 से 20% पतला और 28%हल्का है. एप्पल क्लेम कर रही है कि आईपैड एयर फुल साइज टैबलट्स की सीरीज में सबसे लाइट है.

आईपैड एयर का वेट है 0.45 किलोग्राम. इसकी बैटरी लाइफ 10 घंटे की है. आईफोन 5एस की तरह आईपैड एयर में एम7 मोशन कोप्रोसेसर है, जो बिना मेन प्रोसेसर को यूज किए सेंसर्स के मोशन डाटा को एप्स तक भेजता है और बैटरी भी सेव करता है.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk