शुरु हो गईं iPhone 6S की अफवाहें

एप्पल की डिवाइसों की रिलीज के महीनों पहले ही अफवाहों का दौर गर्म होना शुरु हो जाता है. अभी कुछ महीनों पहले ही एप्पल ने अपनी लेटेस्ट डिवाइस के रूप में iPhone 6 को लांच किया था. यह डिवाइस अभी भी स्मार्टफोन यूजर्स के बीच में पहली पसंद बना हुआ है. लेकिन एप्पल के नई डिवाइस iPhone 6S को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म होना शुरु हो गया हैं.

2GB रैम से लैस होगा iPhone 6S

एप्पल से जुड़े सूत्रों के अनुसार iPhone 6S

के साथ भी एक प्लस श्रेणी की डिवाइस लांच हो सकती है. इससे पहले iPhone 6 के साथ iPhone 6 Plus लांच किया गया था. इन दोनों डिवाइसों के बीच सबसे बड़ा अंतर इनकी स्क्रीन साइज को लेकर था. इस नई डिवाइस में 2GB रैम सपोर्ट के साथ-साथ एप्पल सिम कैपेबिलिटी होने की बात कही जा रही है. हालांकि इंडस्ट्री जानकारों के मुताबिक एप्पल iPhone 6S में 2GB रैम होने की संभावनाएं प्रबल हैं क्योंकि एप्पल आईफोन की कुछ पीढ़ियों के बाद डिवाइस मेमोरी को बढ़ाती है. ऐसे में कंपनी नई डिवाइस में 2GB रैम एड कर सकती है. हालांकि ऐसा होने पर डिवाइस की बैटरी लाइफ पर असर पड़ सकता है.

एप्पल सिम के लिए करना होगा इंतजार

एप्पल सूत्रों ने इस डिवाइस में एप्पल सिम होने की बात भी कही है. लेकिन इंडस्ट्री जानकारों का मानना है कि एप्पल सिम के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि ऐसे में डाटा कैरियर्स के हाथ से कंट्रोल निकल कर एप्पल के हाथ में चला जाएगा. इसलिए इस अफवाह को सच होने में एक लंबा वक्त लग सकता है.

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk