एप्पल ने 22 अक्टूबर को सैन फ्रैंसिस्को में होने वाले एक इवेंट के इंवाइट्स भेज दिए हैं. उम्मीद की जा रही है कि एप्पल इस इवेंट में नए आईपैड्स को अनवेल करेगी.

ईमेल से भेजे गए इस इंवाइट्स में टाइम और जगह के अलावा एक लाइन में लिखा है - हमारे पास कवर करने लायक अभी भी बहुत कुछ है(We still have a lot to cover). यह इवेंट इंडियन टाइम के एकार्डिंग रात 10:30 बजे शुरू होगा.

इंवाइट्स में कलरफुल ग्राफिक है, जिसमें एप्पल का लोगो और डिफरेंट कलर्स की लीव्स बनी हुई हैं.

उम्मीद की जा रही है कि नेक्स्ट जेनेरेशन आईपैड पहले से पतले होंगे और उनके कैमरे भी पहले से इंप्रूव्ड होंगे. आईपैड मिनी के अपग्रेडेड वर्जन की अपडेट्स इसमें दी जाएंगी. सोर्सेस के एकार्डिंग इसमें इंप्रूव्ड स्क्रीन होगी. इसके अलावा भी उसमें कई और इंप्रूव्ड फीचर्स होंगे जिनके बारे में उस ईवेंट में ही बताया जाएगा.

मार्केट सर्वे के एकार्डिंग आईपैड अभी तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला टैबलेट है पर इसकी सेल पर बुरा असर उन लोगों की वजह से पड़ा है जो गूगल का एंड्रोइड ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करते हैं.

इस इवेंट में एप्पल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और नई लैपटॉप लाइन के बारे में भी डिसकस करेगी.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive