कई दिनों से उड़ रही अफवाहों के बाद अब आई इस रिपोर्ट को देखकर  ऐसा लगता है कि एप्पल 2014 के सेकेंड हाल्फ में दो नए स्मार्टफोनस लाने वाली है. एक मॉडल की स्क्रीन डाइगोनेली 4.5इंच से ज्यादा होगी जो अभी मिल रही 4इंच स्क्रीन से ज्यादा बड़ी होगी.

रिपोर्ट के अकार्डिंग दूसरे मॉडल की 5इंच से ज्यादा होगी और दोनों में मिलेगी मेटल केसिंग. एप्पल ने ये भी कहा कि भले ही दूसरे मोबाइल प्लेयर्स कॉमपटीशन में रहने के लिए कर्व डिस्प्ले के स्मार्टफोन्स उतार रहे हैं पर एप्पल कर्व डिस्प्ले के फोन नहीं बनाएगी.

बड़ी स्क्रीन वाले फोन्स यानि फैबलेट्स काफी सक्सेसफुल हो रहे है क्योंकि इसमें मिलते है फोन और टैबलेट्स दोंनों के कंबाइंड फीचर्स और एक्सपीरियंस. सैमसंग गैलेक्सी नोट सिरीज के 5.7इंच डिस्प्ले वाले फैबलेट की सकसेस को देखकर ये बात साबित हो जाती है.

जुनिपर रिसर्च ने ये फोरकास्ट किया है कि 2018 तक 120 मिलियन फैबलेट्स शिप हो जाएंगे. जुनिपर के अकार्डिंग लास्ट इयर 20 मिलियन के आसपास टैबलेट्स शिप हुए थे.

Technology News inextlive from Technology News Desk