तीन हैं खास कलेक्शन
Apple ने अपनी इस स्पेशल वॉच को आपके लिए खास तीन कलेक्शन में उतारा है. पहली है $349 (लगभग 21,908 रुपये) और $399 (लगभग 25,000 रुपये) में The Apple Watch Sport. दूसरी है $549 (34,400 रुपये) और $1,099 (68,800 रुपये) के बीच में Apple Watch. वहीं तीसरी है 18 कैरेट गोल्ड में उपलब्ध Apple Watch. इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत होती है $10,000 (6,27,500) से. ये Apple Watch iPhone 5, iPhone 5c, iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus पर काम करती हैं, जो 8.2 आईओएस पर रन करती हैं. आगे चलकर इसपर आईओएस 8.2 डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा.      

कैसी है घड़ियों की स्क्रीन
इन Apple Watch के स्क्रीन की बात करें तो ये साइज़ में 38mm और 42mm की हैं. 38mm वाली घड़ी 21.2 x 26.5 mm, 33.5 mm (1.32 में) तिरछे आकार में, 272 x 340 पिकसल्स में मौजूद हैं. जबकि 42mm वाली घड़ी 24.3 x 30.5 mm, 39 mm (1.5 में) तिरछे आकार में 312 x 390 पिकसल्स के साथ मौजूद हैं. ये घड़ियां आपकी पसंद के अनुसार अलग-अलग डिजाइन और पट्टों के साथ मौजूद हैं. इन घड़ियों के पट्टों को आप अपनी इच्छानुसार बदल भी सकते हैं. इतना ही नहीं इनके पट्टों में भी आपको कई तरह की खास वैरायटी देखने को मिलेगी. जैसे स्पोर्ट बैंड, लैदर लूप, लिंक ब्रेस्लेट, क्लासिक बक्कल, मॉर्डन बक्कल और माइलेनीज़ लूप. इसके फेस में भी आपकी पसंद को ध्यान में रखते हुए कई रेंज उतारे गए हैं. जैसे एस्ट्रोनॉमी, सोलर, मॉड्यूलर, टाइमलैप्स, यूटीलिटी, मोशन, फोटो और मिक्की माउस.  

क्या-क्या है सुविधा
इसकी स्पोर्ट डिवाइस एक फ्रेश UI है, जो हैंडसेट के डिजिटल क्राउन से नियंत्रित की जाती है. घड़ी के ये व्हील यूजर को घुमाकर और ब्राउज़ के जरिए उसके इंटरफेस में बदलाव की अनुमति देते हैं. इसमें 4.0 का ब्लूटूथ, वाई-फाई और मेगसेफ वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है. इस Apple Watch के अंदर कस्टम डिज़ाइन की S1 चिप का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही ये Apple लचीली रेटीना डिस्प्ले के साथ फिट की गईं हैं. घड़ी में किसी भी नए नोटीफिकेशन के मिलने पर इसका टेप्टिक इंजन वाइब्रेट करने लगता है. इसके साथ ही इसके मैप ऐप पर दायें या बायें के सही डायरेक्शन को इंडीकेट करने के लिए भी इसका वाइब्रेशन आपको अलर्ट देता है. बटन को स्वाइप करके इसके स्क्रीन पर आप मौसम जानकारी, मैप पर अपनी वर्तमान लोकेशन और म्यूजिक का आनंद भी ले सकते हैं.

apple ने उतारीं तीन खास घड़‍ियां: ये स्‍मार्ट होने के साथ-साथ रखेंगी आपके स्‍वास्‍थ्‍य का भी ख्‍याल
   
कैसे रखेंगी ये घड़ियां आपके स्वास्थ्य का ख्याल
घड़ी के पीछे इसमें चार तरह के सेंसर्स दिए गए हैं. ये सेंसर्स आपके दिल की धड़कन को मॉनीटर करते रहेंगे. इस तरह से ये सेंसर्स आपकी रोजाना की गतिविधियों को ट्रैक करते हैं. इन घड़ियों में एक तरह का मीटर भी दिया गया है, जो आपके बॉडी मूवमेंट्स को प्रभावित करने वाले वाई फाई और iPhones पर मौजूद जीपीएस फीचर्स के प्रभाव को आपसे दूर रखता है. इस तरह से ये आपको इनकी हानिकारक रेसेस से भी बचाती हैं. घड़ी में मौजूद एक्टिविटी ऐप आपकी दैनिक गतिविधियों से जुड़ी अहम जानकारियों को ट्रैक करता रहता है. इसमें मौजूद वर्कआउट ऐप आपकी बर्न हुई कैलोरी और की हुई मेहनत पर अपनी नजर बनाए रखता है. Apple की ओर से मिली जानकारी के अनुसार एक निश्चित समय के बाद ये घड़ियां आपके व्यवहार को भी पढ़ना शुरू करेंगी.  

10 अप्रैल से कहां-कहां होंगी मौजूद
अब बात करते हैं इन घड़ियों की बाजार में उपलब्धता की. 10 अप्रैल से ये घड़ियां ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, जापान, UK और US में एप्पल के रिटेल स्टोर्स और ऐप्पल के ऑनलाइन स्टोर्स पर आपके लिए मौजूद होंगी. 24 अप्रैल को चीन और जापान में आथॉराइज़ड रीसेलर्स और एप्पल के रीटेल स्टोर्स के माध्यम से ये ऑनलाइन बुक कराने के लिए मौजूद होंगी.

क्या कहते हैं अधिकारी
Apple डिज़ाइन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जॉनी लवे कहते हैं कि एक ही प्रोडक्ट में सुविधा और डिज़ाइन दोनों को डेवलप करने की कोशिश की गई है. इन Apple Watch में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों को बेहतरीन तौर पर मिलाने की कोशिश की गई है. उनका कहना है कि इस बार ये Apple  Watch तीन अलग-अलग सबसे अच्छी क्रिएशंस के साथ उतारी गईं हैं. इन तीनों में कुछ-कुछ मिलता जुलता और कुछ बहुत खास एकसाथ आपको मिलेगा.

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk