कार चाभियों की जगह होगी आईवाच
एप्पल सीईओ टिम कुक ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि एप्पल आईवाच कार की चाभियों की जगह ले लेगी. यह प्रॉडक्ट कार की चाभियों को रिप्लेस करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है. इसके साथ ही यह अन्य व्हीकल्स में यूज होने बड़े फोब्स को भी बदल देगी. इस वियरेवल डिवाइस की बैटरी चार्ज होने में आईफोन से कम टाइम लगेगा.

क्रेडिट कार्ड भी है आईवाच
टिम कुक ने बताया कि यह डिवाइस एप्पल पे सर्विस के लिए एक क्रेडिट कार्ड की तरह भी काम करेगी. हालांकि एप्पल सीईओ ने आईवॉच के क्रेडिट कार्ड फीचर में यूजर वेरिफिकेशन पर स्थिति साफ नहीं की है. पिछली मार्च को एप्पल ने कारप्ले नामक फीचर को लांच किया है. इस फीचर की मदद से कार ड्राइवर्स ड्राइविंग करते समय स्टियरिंग से हाथ हटाए बिना ही अपने फोन के कांटेक्ट्स को एक्सेस कर सकते हैं और कॉल कर सकते हैं.

9 मार्च को लांच होगी आईवाच
एप्पल आगामी 9 मार्च को एक स्पेशल इवेंट करने जा रही है. इस इवेंट में एप्पल की आईवाच को लांच किया जा सकता है. पिछले महीने ही खबर आई थी कि एप्पल एक स्वचालित कार बनाने पर विचार कर रही है. इसके संबंध में एप्पल इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से भी बात कर रही है.

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk