iPhone 5S

हाईलाइट्स

-फिंगरप्रिंट स्कैनर

-डुअल एलईडी फ्लैश

-13 मेगापिक्सल कैमरा

-1जीबी रैम, ए7 चिप

इसके हार्डवेयर के में बड़ा डिफरेंस देखने को मिलेगा, जो होगा होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर. ये लीक हुई फोटो से कंफर्म हो चुका है.

एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि आईफोन 5 एस में डुअल एलईडी फ्लैश होगा. जो फोटो लीक हुई थी उसमें रियर कैमरा के पास दो डिफरेंट कलर्स के फ्लैश दिख रहे थे. इससे यूजर वो फोटो क्लिक कर सकेगा जो कि सीन से ज्यादा बेहतर मैच करती हो.  

ये भी हो सकता है कि एप्पेल इस फोन के कैमरे के लिए सोनी का 13 मेगापिक्सल सेंसर यूज करे. उम्मीद की जा रही है कि इस फोन का कैमरा 12 या 13 मेगापिक्सल का होगा.

बाकि स्पेसिफिकेशंस की बात करें ऐसा सुनने में आया है कि इस फोन मे नई ए7 चिप और 1जीबी रैम होगी. ये फोन 16 जीबी, 32जीबी और 64 जीबी वर्जन्स में आएगा. ये भी हो सकता है कि स्क्रीन साइज में चेंजेस किए जाएं. 4 इंच के बाद नए फोन में 6 इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है.

आज आईफोन 5एस का गोल्ड वर्जन भी देखने को मिल सकता है. नए कलर के साथ हो सकता है कि इसका बैटरी साइज भी बड़ा हो और प्रोसेसर भी पहले से ज्यादा फास्ट.

iPhone 5C

हाईलाइट्स

-आईफोन का चीपर वर्जन

-ब्लू, रेड, ग्रीन और येलो कलर ऑप्शन

-8 मेगापिक्सल कैमरा

-1जीबी रैम, ए6 चिप

इस आईफोन के बारे में ये र्यूमर है कि ये आईफोन का चीपर वर्जन होगा. इसी वजह से हो सकता है कि इसकी बॉडी एल्युमीनियम की ना होकर प्लास्टिक की होगी. इसमें ब्लैक,व्हाइट के अलावा और कई कलर्स मिलने की भी उम्मीद है. नए कलर्स में आपको मिलेगे ब्लू, रेड,(पिंकिश), ग्रीन और येलो के ऑपशंस. ऐसा लीक हुई फोटोज में देखकर लग रहा है.

उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस नैनो सिम सपोर्ट करेगा और इसका वॉल्यूम बटन फिफ्थ जेनेरेशन आईपॉड टच की तरह होगा.  

इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है. ये 8 जीबी वर्जन डीवाइस होगी और इसमें मिलेगी 1जीबी रैम. आईफोन 5 की तरह हो सकता है इस फोन में हो ए6 चिप.

New iPods

सुनने में आया है कि आईपॉड टच का भी नया वर्जन इसी ईवेंट में लॉन्च होने वाला है. हो सकता है कि आईपॉड क्लासिक को रिटायर कर दिया जाए.

iOS7

हाईलाइट्स

-आज के काम याद दिलाने के लिए 'टुडे' फीचर

-कंट्रोल पैनल में बदलाव

ऐसा भी सुनने में आया है कि एप्पेल का नया सॉफ्टवेयर आईओएस7 भी आज ही रिलीज किया जाएगा.

इसके नए फीचर्स में होगें नोटिफिकेशन सेंटर जिसमें एक फीचर होगा 'टुडे' जो आपके उन सारे टास्क्स को याद दिलाएगा जो आपने उस दिन के लिए लाइन्ड अप किए हैं. यूजर लॉक्ड स्क्रीन के अलावा किसी भी स्क्रीन से नोटिफिकेशन सेंटर को एक्सेस कर सकेंगे.

कंट्रोल पैनल को भी चेंज किया गया है. यूजर सिर्फ ऊपर की तरफ स्लाइड करके सेटिंग्स को एक्सेस कर सकेंगे. इस कंट्रोल पैनल से यूजर एयरप्लेन मोड, वाई-फाई, ब्लूटूथ और डू नॉट डिस्टर्ब जैसी सेटिंग्स को ऑन या ऑफ कर सकेंगे.

कंट्रोल पैनल लॉक स्क्रीन मोड में भी काम कर सकेगा ऐसा पता चला है. इसके अलावा फ्लैशलाइट, टाइमर, कैलकुलेटर और कैमरा भी कंट्रोल पैनल से एक्सेस किया जा सकेगा.

Hindi news from Gadget News Desk, inextlive