-4 और 18 नवंबर के बीच उलझे रहे स्टूडेंट्स

-पहले 28 को होना था टीईटी, लेकिन फिर डेट कर दी गई एक्सटेंड

GORAKHPUR: टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट इस बार स्टूडेंट्स के लिए टेंशन का सबब बन गया है। पहले जहां उन्हें फॉर्म भरने में काफी परेशानी हुई, तो वहीं इसका पैसा जमा करने के लिए स्टूडेंट्स को खूब पसीने बहाने पड़े। अब जब एग्जाम की डेट करीब आ रही है तो स्टूडेंट्स की टेंशन एक बार फिर बढ़ी है। एग्जाम डेट को लेकर फैले कनफ्यूजन ने उनकी नींद हराम कर दी है। कहीं 4 नवंबर को टीईटी कंडक्ट होने की बात की जा रही है, तो वहीं कुछ लोग 18 नवंबर को ही एग्जाम डेट बता रहे हैं। इसकी वजह से साइबर कैफे से लेकर अधिकारियों के पास दौड़ लगाने को मजबूर है।

एक्सटेंड की गइर् थी डेट

यूपी टीईटी पहले 28 अक्टूबर को होना था, लेकिन डेट क्लैश की वजह से इसको एक्सटेंड कर दिया गया और डेट 18 नवंबर कर दी गई। मगर इसकी कोई भी सूचना टीईटी की वेबसाइट पर अपलोड नहीं की गई। इसकी वजह से परेशान स्टूडेंट्स दर ब दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। 4 नवंबर को एग्जाम होने को लेकर जिला प्रशासन के पास भी काफी क्वेरीज पहुंची, जिसके बाद उन्होंने डीआईओएस से बातचीत की, लेकिन कोई ऑथराइज लेटर न आने का हवाला देते हुए डीआईओएस ने 18 नवंबर को ही एग्जाम होने की बात कही है।