आनलाइन आवेदन में दिक्कत आने के बाद बढ़ाई गई डेट

ALLAHABAD: डीएलएड (बीटीसी) 2018 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी गई है। अभी तक रजिस्ट्रेशन से वंचित अभ्यर्थी अब 31 मई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। शासन द्वारा परीक्षा नियामक की तरफ से आवेदन की तिथि बढ़ाने को लेकर भेजे गए प्रस्ताव पर बुधवार को मुहर लग गई। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने डीएलएड में आवेदन को लेकर संशोधित आवेदन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आवेदन व शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर अब दो जून कर दिया गया है। प्रवेश को लेकर बदले गए कार्यक्रम के पीछे सबसे बड़ा कारण अभ्यर्थियों की कम संख्या और आवेदन के लिए तैयार वेबसाइट का सही ढंग से काम ना करना रहा।

11 मई से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन

सूबे के डायट व डीएलएड कालेजों में दाखिले के लिए बीते 11 मई से आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन के लिए बनायी गई वेबसाइट पर लगातार कोशिशों के बाद भी रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आ रही थी। इसकी लगातार शिकायत परीक्षा नियामक प्राधिकारी से की जा रही थी। इससे प्रदेश भर की दो लाख 11 हजार सीटों के सापेक्ष काफी कम पंजीकरण हुए। तब सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ। सुत्ता सिंह ने शासन को रजिस्ट्रेशन व आवेदन की डेट बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा। शासन की मंजूरी के बाद अब 31 मई की शाम छह बजे तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख दो जून और आवेदन का प्रिंट निकालने की अंतिम तारीख चार जून निर्धारित की गई है। वर्गवार व श्रेणीवार मेरिट के अनुसार राजकीय या निजी संस्थान आवंटन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग 14 से 29 जून तक होगी। पहले चरण में ही सभी सीटें भरने की योजना है। काउंसिलिंग के पहले चरण में आवंटित संस्थान में अभ्यर्थी अभिलेखों की जांच और प्रवेश की कार्यवाही चार जुलाई तक पूरा करेंगे। अब समय सीमा बढ़ने से सत्र दो जुलाई से शुरू हो पाना संभव नहीं है। माना जा रहा है कि सचिव इस संबंध में नया आदेश जारी करेंगे।

23

मई डीएलएड 2018 के लिए पहले अंतिम तारीख थी

02

लाख 25 हजार 24 अभ्यर्थियों ने बुधवार शाम छह बजे तक किया था पंजीकरण

01

लाख 59 हजार 712 ने आवेदन किया है

5690

दिव्यांग अभ्यर्थियों ने भी किया है आवेदन