आधा दर्जन योजनाओं के लिए मांगा आवेदन, 31 जुलाई तक है आवेदन का मौका

ALLAHABADd@inext.co.in

ALLAHABAD: नोटबंदी की वजह से कैश क्राइसेस की समस्या अब करीब-करीब दूर हो चुकी है। मार्केट में भरपूर मात्रा में पैसा आ चुका है। लोगों का बिजनेस भी स्मूथली रन कर रहा है। ऐसे में यदि आप प्रापर्टी बनाना चाहते हैं या अपना आशियाना बनाने के साथ ही फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये बेहतर मौका है। एडीए ने करीब आधा दर्जन योजनाएं ओपेन की है। इसके लिए आवेदन मांगा गया है। 31 जुलाई तक सभी इनके लिए बैंकों से आवेदन फार्म लिया जा सकता है। 9 अगस्त को लाटरी निकाली जाएगी।

कालिंदीपुरम आवास योजना कॉमर्शियल प्लॉट

सेक्टर राधाकुंड- 112.50 वर्ग मीटर, 23 प्लॉट, रेट 48 लाख नौ हजार प्रति प्लॉट

75 वर्ग मीटर, 19 प्लॉट, रेट 32 लाख छह हजार 50 प्रति प्लॉट

सेक्टर गोकुल- 112.50 वर्ग मीटर, 12 प्लॉट, रेट 48 लाख नौ हजार

75 वर्ग मीटर, 23 प्लॉट, रेट 32 लाख छह हजार प्रति प्लॉट

नैनी आवास योजना के भूखंड

एचआईजी 3 प्लॉट, 202 से 209.47 वर्ग मीटर, रेट 48 लाख 48 हजार से 50 लाख 27 हजार तक

एलआईजी 3 प्लॉट, 68.57 से 76.56 वर्ग मीटर, रेट 10 लाख 97 हजार से 12 लाख 24 हजार तक

एलआईजी 9 प्लॉट, 50 वर्ग मीटर, रेट 8 लाख

बदरी आवास योजना के भूखंड

एमआईजी 2 प्लॉट, 72.80 से 76.21 वर्ग मीटर, रेट 16 लाख से 16 लाख 79 हजार तक

जागृति विहार आवासीय योजना में फ्लैट

मध्यम अफोर्डेबुल आय वर्ग- 48 फ्लैट, 67.80 वर्ग मीटर, रेट 25.68 लाख

मिनी मध्यम अफोर्डेबुल आय वर्ग, 213 फ्लैट, 54.30 वर्ग मीटर, रेट 19.25 लाख

मंगल विहार आवास योजना कालिंदीपुरम

सरल, 6 फ्लैट, 38.274 वर्ग मीटर, रेट 8.60 लाख, सहज 12 फ्लैट, 43.46 वर्ग मीटर, 10.30 लाख

मौसम विहार आवासीय योजना कालिंदीपुरम-फ्लैट

3 बीएचके शरद 7 फ्लैट, 127.84 वर्ग मीटर, रेट 69.72 लाख

2 बीएचके शिशिर 49 फ्लैट, 100 वर्ग मीटर, रेट 52.90 लाख

2 बीएचके हेमंत 33 फ्लैट, 84 वर्ग मीटर, रेट 43.56 लाख

2 बीएचके बसंत 29 फ्लैट, 78.33 वर्ग मीटर, 41.04 लाख

जाह्नवी अपार्टमेंट नैनी

सरल दो फ्लैट, 28.16 वर्ग मीटर, रेट 7.70 लाख

सहज 32 फ्लैट, 35.94 वर्ग मीटर, रेट 12 लाख