प्रॉक्सी की एज 18 होना जरूरी

वोट देने के लिए किसी को भी प्रॉक्सी नियुक्त किया जा सकता है। बशर्ते वोटर की एज 18 साल से कम नहीं हो। रिटायर्ड होने तक सैनिक मतदाता चाहे तो प्रतिनिधि को बदलने की जरूरत भी नहीं है। प्रॉक्सी के तौर पर आर्मी पर्सन फैमिली मेंबर्स, रिलेटिव्स या दोस्तों को भी नियुक्त करा सकते हैं।

अब तक दो हजार से अधिक

प्रॉक्सी के लिए बरेली डिस्ट्रिक्ट के सभी 9 विधानसभा क्षेत्र से आवेदन आ रहे हैं। आलम यह है कि कुछ ही दिनों में 2184 सैनिक प्रॉक्सी नियुक्ति के लिए आवेदन कर चुके हंै। सबसे अधिक आवेदन बरेली क्षेत्र से ही आए हैं। बता दें कि प्रॉक्सी के लिए अप्लीकेंट्स को फार्म-2 भरना जरूरी है।

डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस से डिटेल्स

प्रॉक्सी की नियुक्ति संबंधी प्रारूप भेजने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के जरिए डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस को भेजा जा सकता है। इसके लिए प्रॉक्सी के साइन किसी फस्र्ट क्लास मजिस्ट्रेट, नोटरी या संबंधित यूनिट के कमांड ऑफिसर द्वारा प्रमाणित होने अनिवार्य हैं।

इलेक्शन कमीशन की ओर से बेसिकली सैनिकों के लिए प्रॉक्सी मतदाता व्यवस्था है। यह अरेजमेंट सैनिकों के लिए बेहद मददगार साबित हो रहा है। इस सर्विस के तहत कुछ लोग जुड़ भी चुके हैं।

-मो। नईम, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर