- ओपन मेरिट से प्रवेश की प्रक्रिया को एक दिन के लिए बढ़ा दिया है।

मेरठ : चौ। चरण सिंह विवि स्नातक (बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी कृषि) और परास्नातक परंपरागत यानी ट्रेडिशनल कोर्स में ओपन मेरिट से प्रवेश की प्रक्रिया को एक दिन के लिए बढ़ा दिया है। छात्र हित को ध्यान में रखते हुए विवि ने ओपन मेरिट में आवेदन का समय गुरुवार 10 अगस्त को शाम चार बजे तक बढ़ा दिया। बुधवार को ओपन मेरिट में आवेदन करने से चूके छात्र गुरुवार को ओपन मेरिट में आवेदन के लिए विवि की वेबसाइट से प्रोफार्मा डाउनलोड कर संबंधित कालेज में आवेदन कर सकते हैं। विवि की ओर से कालेजों को आवेदन करने वाले छात्रों की सूची संभवत: 11 को प्रदान की जाएगी जिस पर कालेज मेरिट जारी कर 12 अगस्त से प्रवेश ले सकेंगे। अब ओपन मेरिट में 12 अगस्त से 17 अगस्त तक दाखिले होंगे।

कालेजों में उमड़ी छात्रों की भीड़

ओपन मेरिट में दाखिले के लिए बुधवार को कुछ कालेजों में तीन तो कुछ में चार बजे तक का समय दिया गया था। केवल एक दिन का ही समय निर्धारित होने से कालेजों में सुबह से बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित होने लगे थे। इस दौरान कतार में जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। कुछ छात्रों ने हंगामा भी किया तो कुछ ने व्यवस्था को लेकर शिकायत भी की।

अब भी सीटें अधिक, आवेदन कम

विवि के अंतर्गत आने वाले मेरठ व सहारनपुर मंडल के नौ जिलों में ओपन मेरिट के लिए रिक्त सीटों के सापेक्ष आवेदन कम हुए हैं। बुधवार को ओपन मेरिट में कुल 77,132 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए जबकि ओपन मेरिट के लिए 1,14,989 सीटें रिक्त हैं। अब भी 37,587 सीटों के सापेक्ष आवेदन होने हैं।

-----

ओपन मेरिट में आवेदन व सीटों की संख्या

कोर्स आवेदन रिक्त सीटें

बीए 32,993 45,495

बीकॉम 12,200 19,490

बीएससी 15,347 16,341

बीएससीएजी 3,028 1,244

एमए 3,561 11,654

एमए कैंपस 81 104

एमकॉम 2,110 1,826

एमएससी 5,228 2,251

एमएससी कैंपस 204 46

एमएससी एजी 2,319 215

बीएससी बायो 5,274 7,116

कंप्यूटर एप्लीकेशन 50 117

जियोलॉजी 40 16

मैथ्स 9,501 8,523

स्टैटिस्टिक 482 560

---------

शहर के प्रमुख कालेजों में हुए आवेदन

मेरठ कालेज

कोर्स आवेदन सीटें

बीए 2,261 450

बीकॉम 1,333 230

बीएससी बायो 385 219

बीएससी मैथ 1010 202

बीएससी स्टैट 56 45

डीएन कालेज

बीकॉम 1054 169

बीएससी बायो 285 148

बीएससी मैथ्स 584 139

बीएससी स्टैट 65 68

इस्माइल कालेज

बीए 641 371

बीकॉम 133 68

बीएससी मैथ्स 45 102

एनएएस कालेज

बीए 1,900 489

बीकॉम 464 207

बीएससी बायो 217 70

बीएससी मैथ्स 610 107

बीएससी स्टैट 52 37

आरजी कालेज

बीए 1014 447

बीकॉम 274 96

बीएससी बायो 210 116

कनोहर लाल कालेज

बीए 466 225

बीकॉम 101 122

शहीद मंगल पांडे

बीए 314 150

बीकॉम 103 55

बीएससी बायो 62 74

बीएससी मैथ्स 81 61