माध्यमिक शिक्षक संघ ने भर्ती प्रक्रिया में सुधार को सौंपा ज्ञापन

शैक्षिक गुणवत्ता के प्रावधान को हटाने की उठाई मांग

ALLAHABAD: टीजीटी -पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तरह ही अब एडेड कालेजों के प्रिंसिपल पदों पर भी लिखित परीक्षा के जरिए ही चयन की मांग उठने लगी है। सोमवार को प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रिंसिपल की चयन प्रक्रिया में संशोधन की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने चयन बोर्ड के अध्यक्ष वीरेश कुमार को प्रिंसिपल पदों पर लिखित परीक्षा के जरिए चयन प्रक्रिया अपनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों की मांग थी कि प्रिंसिपल पदों पर चयन की वर्तमान व्यवस्था में शैक्षिक गुणवत्ता का प्रावधान है। उसे हटाया जाए। इसके स्थान पर 300 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाए।

शिक्षकों को भी मिले मौका

इंटर कालेजों के प्रिंसिपल पदों पर नियुक्ति में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों को भी आवेदन का अवसर दिए जाने की मांग की गई। सीमैट से डिप्लोमा इन एजुकेशनल मैनेजमेंट का कोर्स करने वालों को 15 अंक का वेटेज देने, प्रिंसिपल पद के लिए रिक्तियां, विज्ञापन और चयन की व्यवस्था मंडल की बजाय प्रदेश स्तर पर किए जाने तथा चयन बोर्ड द्वारा प्रिंसिपल पद पर चयन के उपरांत न्यूनतम 2 माह का सवैतनिक प्रशिक्षण की व्यवस्था की मांग की गई। अध्यक्ष वीरेश कुमार ने संघ के सुझाव को बेहतर बताया और इस पर चयन बोर्ड की इंटरनल कमेटी में विचार व शासन को संस्तुति भेजने की बात कही। ज्ञापन के समय जिला मंत्री डॉ। देवी शरण त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष राम विजय सिंह, अंजनी कुमार, आशुतोष मिश्रा, मो। बाकर, आकृति गुप्ता समेत करीब 50 लोग मौजूद रहे।