गवर्नमेंट प्रेस पर प्रशिक्षित अप्रेन्टिसों का दूसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन

ALLAHABAD: समायोजन की मांगों को लेकर अप्रेन्टिस संघर्ष समिति की ओर से जारी प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। गर्वनमेंट प्रेस पर प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो प्रशिक्षित अप्रेन्टिस प्रदर्शन स्थल पर डटे रहे। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। ओम प्रकाश गौड़ ने कहा कि पूर्व में संयुक्त निदेशक एवं वर्तमान में निदेशक के समक्ष प्रशिक्षित अप्रेन्टिसों द्वारा 11 मई से 26 मई तक भूख हड़ताल की गई थी। इसके बाद प्रशिक्षित अप्रेन्टिसों को छह माह में समायोजित करने का आश्वासन दिया गया। सात माह बीतने के बाद भी प्रशिक्षित अप्रेन्टिसों का समायोजन नहीं हो सका।

मांग पूरी होने तक चलेगा प्रदर्शन

प्रशिक्षित अप्रेन्टिस संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि प्रशिक्षित अप्रेन्टिसों का समायोजन न करने पर पुन: धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक समिति की मांगे पूरी नहीं की जाएंगी प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान रामजी यादव, जटा शंकर यादव, श्यामल सरकार, अश्वनी कुमार कुशवाहा, कैलाश चन्द्र गौड़, सोहन लाल, भरत सिंह, हीरामणि गौड़, बंदना सरकार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।