-सुल्तानगंज-अगवानी घाट पुल का एप्रोच रोड नए फोर लेन से मिलेगा

-1.4 किमी नई एलिवेटेड सड़क के निर्माण को मंजूरी

PATNA: सुल्तानगंज से अगवानी घाट पुल के एप्रोच रोड को अब मुंगेर और भागलपुर फोर लेन के नए एलायनमेंट से जोड़ा जाएगा। पथ निर्माण विभाग के इस योजना को उच्च स्तर पर मंजूरी मिल गई है। मार्च 2020 तक एप्रोच रोड के निर्माण से जुड़े इस नए प्रस्ताव पर काम पूरा कर लेने का लक्ष्य है। सुल्तानगंज छोर से एप्रोच रोड में परिवर्तन किया जाना है।

1.4 किमी नया एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा

पथ निर्माण विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार नए एप्रोच रोड के तहत 1.4 किमी का एलिवेटेड रोड इस पुल से जुड़ेगा। पुराना एनएच होते हुए इसे मुंगेर-भागलपुर के बीच बनने वाले नए फोर लेन के एलायनमेंट से जोड़ देना है। यह ग्रीन फील्ड होगा। इसलिए इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता होगी। बताया गया कि उच्च स्तर पर जमीन अधिग्रहण का निर्देश भी दे दिया गया है। नए एलायनमेंट के तहत एनएच-80 के ऊपर से निकल रहा एप्रोच रोड।

मार्च 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य

इस प्रोजेक्ट की मॉनीट¨रग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि एप्रोच रोड के निर्माण का कार्य मार्च 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य है। एप्रोच रोड के निर्माण पर 198 करोड़ रुपए का खर्च संभावित है।