Team बना सकते हैं

यह एप्लीकेशन फेसबुक के एप्स सेंटर में अवेलेबल है। इसे क्रिमिनल केसेज टीम नाम दिया गया है। इस पर क्लिक करते ही गेम अपलोड हो जाता है। गेम सिंगल व टीम के साथ खेला जा सकता है। माई टीममेट्स के ऑप्शन में जाकर फ्रेंड लिस्ट से टीममेट चुन सकते हैं। जीतने पर गिफ्ट भी भेज सकते हैं।

Help के लिए hint option

इस एप्स की सबसे खास बात है कि इसमें क्राइम केसेज सॉल्व करने के तरीके बताए जाते हैं। इसमें विक्टिम, पुलिस के सीनियर ऑफिसर और अन्य भी प्लेयर की हेल्प के लिए मौजूद रहते हैं। हेल्प के लिए हिंट का ऑप्शन रहता है। एप्स में कॉप्र्स इन ए गार्डन, द डेथ ऑफ ए लेडी, डर्टी बाथरूम व अन्य हैं।

फायदे और नुकसान दोनों

इन गेम्स को पुलिसकर्मी क्राइम केसेज सॉल्व करने में हेल्पफुल बना सकते हैं। हालांकि अन्य गेम्स की तरह इसका मिसयूज भी हो सकता है, जैसे क्रिमिनल्स इसकी हेल्प से पुलिस से बचने के रास्ते खोज सकते हैं। कई रिपोट्र्स भी सामने आ चुकी हैं, जिनके मुताबिक वीडियो गेम्स से क्राइम को बढ़ावा मिलता है। इंटरनेशनल लेवल पर इसको लेकर काफी कंट्रोवर्सी भी चल रही है।

कई game हैं online

फिल्म और सीरियल की तरह वीडियो गेम्स आने शुरू हुए। इनमें क्राइम से जुड़े गेम्स भी आए। इन गेम्स में माफिया, गैंग और ऑर्गनाइज्ड क्राइम से जुड़े गेम आना स्टार्ट हुए। गेम्स में ड्राइवर सीरीज, इल्लीगल ड्रग ट्रेड, ग्रांड

थेफ्ट ऑटो, द गॉड फादर, माफिया सीरीज और अन्य गेम्स शुरू हुए। अधिकांश गेम्स में क्रिमिनल्स का खात्मा करना होता है। जल्द ही कुछ गेम्स भी रिलीज होने वाले हैं, जो कुछ इसी तरह के होंगे।

Lab test भी होता है

गेम स्टार्ट होने के बाद गेम के पुलिस ऑफिसर्स को स्पॉट पर ले जाया जाता है। वहां वारदात से जुड़े 6 आइटम्स मिलते हैं, जो बाद में सबूत का काम करते हैं। जैसे चाकू, कोई कपड़ा या अन्य वस्तु। बॉडी व मौके से मिले आइटम्स को फॉरेसिंक लैब टेस्ट के लिए भेजा जाता है। टेस्ट में मैचिंग के बाद पुलिस ऑफिसर्स क्राइम स्पॉट पर जाते हैं। यही नहीं सस्पेक्टेड आरोपी भी दिखाए जाते हैं। उनमें से किसे अरेस्ट किया जाए, इसका भी ऑप्शन दिया होता है। हर स्टेप पार करने पर प्लेयर को बोनस प्वॉइंट मिलते हैं और अवॉर्ड दिया जाता है।

Film और serial में भी crime

क्राइम केसेज से जुड़ी फिल्में और सीरियल्स भी काफी पॉपुलर हैं। मर्डर मिस्ट्रीज और उनकी एक्साइटिंग इन्वेस्टिगेशन लोगों को खूब पसंद आती है। तमाम थ्रिलिंग मूवीज का हिट होना इसक बात को साबित भी करता है। इनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए पिछले कुछ सालों में टीवी पर भी ऐसे शोज की शुरुआत हुई। अब तो कोई ही ऐसा चैनल होगा, जिस पर क्राइम केसेज से जुड़ा शो न आता हो। हाल ही में एक चैनल ने दिल्ली पुलिस की हेल्प से लाइव केसेज को ही सीरियल बनाकर दिखाना स्टार्ट किया है।