52 वर्ष पहले 1971 में था न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत में भयावह गर्मी का जारी किया एलर्ट

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: अबकी गर्मी ने मार्च में ही रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया था। अप्रैल में गर्मी से लोग उफ कर रहे हैं। ऐसे में जानकारों का मानना है कि वर्ष 2017 में अप्रैल की गर्मी पुराने रिकार्ड तोड़ सकती है। इस माह न्यूनतम तापमान भी शीर्ष स्तर तक पहुंच सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग तो पहले ही वर्ष 2017 में उत्तर भारत में जबरदस्त गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान जारी कर चुका है।

कुछ राहत वाले बीते 48 घंटे

राहत वाली बात यह है कि पिछले 48 घंटे से तापमान में कुछ नरमी रही है। मगर, अब अब लोगों को पसीना भी छूटने लगा है। दोपहर में लोग चिलचिलाती धूप से परेशान नजर आ रहे हैं। मौसम विद बताते हैं कि 15 अप्रैल के बाद से धूप के तेवर और तल्ख हो सकते हैं, जिससे मई में अधिकतम तापमान का रिकार्ड इस बार अप्रैल में ही बन सकता है।

दस वर्ष में 45 डि.से। तक पारा

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी अप्रैल के विगत 10 वर्षो के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह साफ हो जाता है कि कुछ ऐसे वर्ष रहे हैं जिनमें अप्रैल में गर्मी ज्यादा नहीं थी। जबकि कुछ साल ऐसे भी रहे जब तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। हालांकि यह स्थिति ज्यादातर अप्रैल माह के अंतिम दौर में दर्ज की गई है। मौसम विदों के मुताबिक 30 अप्रैल 1999 में सर्वाधिक 46.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया था। यह रिकार्ड पिछले 18 वर्ष में नहीं टूटा।

मामूली पर सबसे ज्यादा बारिश वर्ष 1971 में

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस बार जो हालात नजर आ रहे हैं उससे वर्ष 1999 का रिकार्ड जरूर टूट सकता है। बात न्यूनतम तापमान की करें तो 52 साल पहले 01 अप्रैल 1965 को सबसे कम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। इस माह में बारिश वर्ष 1971 में सर्वाधिक 57 मिलीमीटर दर्ज हुई थी। जबकि एक दिन यानि 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड भी साल 1971 में 20 अप्रैल को 32 मिलीमीटर का है।

पिछले दस साल में मौसम का हाल

इयर टेम्परेचर डिग्री सेल्सियस में

मैक्सिमम (डेट) मिनिमम (डेट)

2016 45.3 (15) 21 (25)

2015 43.2(21) 18 (8)

2014 45.1(30) 16.5 (4)

2013 45.9 (30) 18 (5)

2012 42.6 (30) 18.4 (1)

2011 41.7 (17) 19.1 (6)

2010 44.6 (18) 21.8 (8)

2009 44.7 (30) 19.5 (11)

2008 44.7 (30) 17.2 (6)

2007 42.8 (25) 16.1 (4)