क्या है आरक्षण का मामला

लोक सेवा आयोग ने हाल ही एक फैसला लिया है। इसमें आरक्षण का लाभ कैंडीडेट्स को हर चरण में दिया जाएगा। मसलन, प्री एग्जाम में, मेंस एग्जाम में और फिर इंटरव्यू मेंं। जबकि कैंडीडेट्स का कहना है कि आरक्षण का नियम फाइनल एग्जाम यानी की इंटरव्यू में लागू होता है। क्योंकि प्री व मेंस एक तरह से छंटनी का एग्जाम है। लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2011 के मेंस रिजल्ट में आरक्षण के नए नियम को एप्लाई कर दिया। जिस कारण से जनरल कैटेगरी के कैंडीडेंट्स बड़ी तादाद में मेंस एग्जाम में बाहर हो गए। कैंडीडेट्स ने बताया कि करीब छह सौ जनरल के स्टूडेंट्स मेंस एग्जाम में आने चाहिए, आरक्षण के चलते यह संख्या 200 तक सिमट गई है.

सपनों पर लग जाएगा ग्रहण

प्रोटेस्ट कर रहे कैंडीडेट्स का यह भी आरोप है कि लोक सेवा आयोग के आरक्षण के इस नए नियम से ओवर लैपिंग हो गई है। प्री, फिर मेंस एग्जाम में ही ओवर लेपिंग कर दिए जाने से जनरल के कैंडीडेट्स की संख्या तो एकदम सिमट कर रह जाएगी। इसी इश्यू पर सालों से तैयारी कर रहे कैंडीडेट्स नाराज हो गए। सैकड़ों की तादाद में स्टूडेंट्स पहले डीएम ऑफिस गए, वहां से लोक सेवा आयोग के गेट पर पहुंचे। यहां वह सड़क पर बैठ गए और चारों तरफ से चौराहे को जाम कर दिया गया। वर्किंग डे के दिन मेन चौराहा जाम हो जाने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा उठी.

बात न कर ली, तब तक नहीं माने

अपने हक की लड़ाई के लिए स्टूडेंटस पूरी तरह से अग्रेसिव थे। स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोपहर में करीब दो घंटे तक बारिश हुई। उसके बाद भी स्टूडेंट्स टस से मस नहीं हुए। पुलिस को लगा कि बारिश में स्टूडेंट्स हट जाएंगे, लेकिन फ्यूचर संवारने के लिए प्रदर्शन कर रहे कैंडीडेट्स वहां से हटे नहीं। ऑफिसर्स ने कैंडीडेट्स को बातचीत के लिए अंदर बुलाया, लेकिन कैंडीडेट्स सिर्फ चेयरमैन से बात करने पर अड़े थे। आयोग के अन्य ऑफिसर्स ने बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन चेयरमैन बातचीत के लिए तैयार नहीं हुए। प्रोटेस्ट कर रहे स्टूडेंट्स को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह भड़क गए.

चेयरमैन बोले, ली जाएगी विधिक राय

आयोग के इस आरक्षण के विरूद्ध कैंडीडेट्स बुरी तरह झल्लाए हुए थे। सुबह 11 बजे से चल रहा मामला शाम को पांच बजे तक कांटीन्यू चलता रहा। जिसके बाद तीसरी बार फिर तीन कैंडीडेट्स को फिर ऑफिसर्स ने बातचीत के लिए आयोग के अंदर भेजा। इस बार कैंडीडेटस की बात चेयरमैन से हुई। चेयरमैन ने कैंडीडेट्स की बात सुनी और कहा कि  इस इश्यू पर विधिक राय ली जाएगी। विधिक राय के बाद ही इस इश्यू पर आगे का डिसीजन लिया जाएगा। बातचीत के लिए गए कैंडीडेटस ने बाहर आकर जब अन्य छात्रों को इसकी सूचना दी तब जाकर कैंडीडेट्स शांत हुए। इस दौरान कैंडीडेट्स ने ज्ञापन भी सौंपा.

15 जुलाई तक लें कोई फैसला

कैंडीडेट्स ने कहा है कि 15 जुलाई तक अगर आयोग ने इस इश्यू पर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की तो फिर प्रोटेस्ट किया जाएगा। कैंडीडेट्स ने कहा कि यह हमारे फ्यूचर का सवाल है और हम इसमें किसी भी तरह की गलत चीज को बर्दाश्त नहीं कर सकते। कैंडीडेट्स का यह भी कहना है कि अगर आयोग द्वारा इस इश्यू पर हीला हवाली की गई तो फिर कोर्ट का भी सहारा कैंडीडेट्स द्वारा लिया जाएगा.

Traffic system ध्वस्त

सिटी के व्यस्तम चौराहे आयोग चौराहा पर छह घंटे तक ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहा। पुलिस भी कैंडीडेट्स का तेवर देखकर समझ गई थी कि विरोध की यह आग जल्द बुझने वाली नहीं है। इससे निबटने के लिए पुलिस ने म्योहाल चौराहा, धोबी घाट चौराहा, हाथी पार्क चौराहा और हनुमान मंदिर चौराहे से ही वाहनों को डाइवर्ट करवा दिया तो इन रास्तों पर जाम लग गया। इससे इन रास्तों से होकर आने-जाने वालों को भी दिक्कतें हुईं.

आरक्षण के विवाद की यह है जड़

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक प्रस्ताव पारित कर प्रतियोगी परीक्षाओं में आरक्षण नियमों में बदलाव कर दिया है। इसके तहत आरक्षित वर्ग के कैंडीडेट्स को एग्जाम के हर चरण में आरक्षण का लाभ दे दिया गया है। हाल ही में निकले पीसीएस मुख्य परीक्षा-2011 के रिजल्ट में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अनारक्षित वर्ग में समायोजित कर दिया। इससे जहां आरक्षित वर्ग के कई अभ्यर्थी सामान्य वर्ग की सूची में शामिल हो गए, वहीं सामान्य वर्ग के कई अभ्यर्थियों को बाहर होना पड़ा. 

Candidates का तर्क

कैंडीडेट्स का कहना है कि आरक्षण नियमों और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के विपरीत है। अभ्यर्थियों के अनुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आरक्षण अधिनियम 1994 के तहत अंतिम परीक्षा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों के आधार पर अनारक्षित सीटों की श्रेष्ठता सूची में समायोजित किया जाता था मुख्य या प्रारंभिक परीक्षा के स्तर पर नहीं। इससे परीक्षा परिणाम में कई विसंगतियां पैदा होंगी.


विवाद की जड़

-लोक सेवा आयोग आरक्षण नियमों में किया गया फेरबदल
-पहले के नियमों के अनुसार प्री और मेंस एग्जाम के रिजल्ट तैयार करने में आरक्षण का फॉर्मूला अप्लीकेबल नहीं होता था
-हाल ही में किए गए परिवर्तन के बाद प्री और मेंस में भी आरक्षण का प्रावधान कर दिया गया है
-पीसीएस मेंस 2011 परीक्षा के परिणाम में परिवर्तन को लागू कर दिए जाने के चलते जनरल कैटेगिरी के कैंडीडेट इंटरव्यू तक पहुंचने से वंचित हो गए
-कैंडीडेट इसे नियमों के विपरीत बताते हुए रिजल्ट नए सिरे से जारी करने की मांग कर रहे हैं ताकि जनरल कैटेगिरी के कैंडीडेट्स के साथ अन्याय न हो


इधर-उधर की

-विरोध प्रदर्शन करने वाले कैंडीडेट्स ने लोक सेवा आयोग के बोर्ड पर लोक के स्थान पर यादव लिखकर चिपका दिया
-प्रदर्शन के दौरान करीब दो घंटे तक जमकर बारिश हुई लेकिन एक भी कैंडीडेट अपने स्थान से हटा नहीं
-चौराहा जाम कर देने से लखनऊ और कानपुर हाई वे आवागमन बुरी तरह से प्रभावित रहा
-कैंडीडेट्स अपने साथ स्लोगंस की तख्ती लेकर चल रहे थे। इस पर मैसेज था देश के भविष्य को राजनीति का हिस्सा न बनाएं
-पुलिस ऑफिसर्स की कोई भी बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे विरोध करने वाले.