मिश्रित युगल के फाइनल में कोरिया की जोड़ी से हो गई पराजित

तीरंदाजी विश्व कप में भारत ने जीता एकमात्र मेडल

RANCHI : अंताल्या में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप के मिश्रित रिकर्व ग्रुप में दीपिका कुमारी और अतनु दास ने इंडिया को रजत पदक दिलाया है। रविवार को फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी दक्षिण कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी बोंचान कू और मिसुन चोई से एक के मुकाबले पांच अंक से पराजित हो गई। इस तरह इंडिया ने तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे और आखिरी चरण में सिर्फ मिश्रित रिकर्व वर्ग में सिल्वर मेडल जीत सकी। स्

महिला रिकर्व टीम हारी

रविवार की सुबह भारतीय महिला रिकर्व टीम की सदस्य दीपिका, लक्ष्मीरानी मांझी और बोंबायला देवी लैशराम अपना खाता नहीं खोल सकी और कांस्य पदक के मुकाबले में इटली से 1-5 से हार गई। शाम को दास रोमांचक शूटऑफ में वूजिन किम से 5-6 से पराजित हो गए। इससे पहले शनिवार को भारतीय महिला कंपाउंड टीम कांस्य पदक का प्लेऑफ मुकाबला हार गई थी। पुरुष रिकर्व टीम भी ओलंपिक का टिकट नहीं कटा सकी। इस तरह भारतीय टीम को इस व‌र्ल्ड कप में मात्र एक पदक मिल सका है.े