-तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र में तीरंदाजी प्रतियोगिता

CHAIBASA: तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र सिकुरसाई की ओर से भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि संजीव नेत्रालय के मुख्य चिकित्सक डॉ। संजीव कुमार तिरिया और विशिष्ट अतिथि शिवशंकर सामड उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने तीरंदाजों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास से ही सफलता मिलती है और अपने लक्ष्य को भेदने में सभी तीरंदाज कामयाबी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने तीरंदाजों को हरसंभव मदद देने की बात कही।

बढ़ाया हौसला

गेस्ट्स ने इंडियन राउंड धनुष, रिकर्व राउंड धनुष और कंपाउंड राउंड धनुष के तीर से निशाना साध कर तीरंदाजों की हौसला आफजाई की। विशिष्ट अतिथि शिव शंकर ने भी तीरंदाजों को अनुशासन के साथ आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। प्रेमलता मैदान गंजिया का रिजल्ट: बालक वर्ग फ्0 में प्रथम श्रीराम बोयपाई, द्वितीय शिवलाल सिरका, तृतीय तुराम सिद्धू, बालक वर्ग ख्0 मीटर में प्रथम बिरसा कुंकल, द्वितीय सुरजा बिरुवा, तृतीय नरेश बुड़ीउली, बालिका वर्ग फ्0 मीटर में प्रथम अस्मिता सवैया, द्वितीय रोयवारी बुड़ीउली, बालिका वर्ग ख्0 मीटर में प्रथम शांति पुरती, द्वितीय बेलमती सवैया, तृतीय रीता सवैया रही। तुरतुंग तीरंदाजी सिकुरसाई का रिजल्ट: बालक फ्0 मीटर में प्रथम रोहित बुड़ीउली, द्वितीय शिवनाथ देवगम, तृतीय जोगराम बुड़ीउली, बालक ख्0 मीटर में प्रथम साकरी बांडरा, द्वितीय सोनू टोप्पो, तृतीय बादु सिंह बरजो, बालिका वर्ग फ्0 मीटर में प्रथम सोनामुनी बानरा, द्वितीय मालती ¨पगुवा, तृतीय सोनिका पुरती, बालिका वर्ग ख्0 मीटर में प्रथम प्रिया देवगम, द्वितीय अनीशा ¨पगुवा व तृतीय प्रीति कालुंडिया रही।