-इंडिविजुअल के साथ ही मिक्स इवेंट में रहे पहले प्लेस पर

-जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स हो रहा 35वें सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैम्पियनशिप का आयोजन

-ग‌र्ल्स इवेंट में मिनी व सोनी कुमारी ने फ‌र्स्ट व सेकेंड प्लेस पर रहीं

JAMSHEDPUR: जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे फ्भ्वें सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन इंडियन राउंड के तहत इंडिविजुअल ओलंपिक राउंड के साथ मिक्स टीम इवेंट्स भी हुए। दूसरे दिन भी झारखंड के आर्चर्स ने बेहतर परफॉर्म किया। जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित आर्चरी ग्राउंड में इंडिविजुअल ओलंपिक राउंड ब्वॉयज व ग‌र्ल्स इवेंट हुए। दोनों में झारखंड के आर्चर्स ने बेहतर परफॉर्म किया। हालांकि, ग‌र्ल्स इवेंट में मिनी व सोनी कुमारी ने दूसरे दिन भी अपना जलवा दिखाया और फ‌र्स्ट व सेकेंड प्लेस पर रहीं।

थर्सडे का रिजल्ट

इंडिविजुअल ओलंपिक राउंड (ब्वॉज)

रैंक क्-गोरा हो, झारखंड

रैंक ख्-शुभम वैदवान, एसएससीबी

रैंक फ्-पस्या प्रभात भाइर्1, गुजरात

इंडिविजुअल ओलंपिक राउंड (ग‌र्ल्स)

रैंक क्-मिनी कुमारी टुडू, झारखंड

रैंक ख्-सोनी कुमारी, झारखंड

रैंक फ्-मोनिका कुमारी, एसपीएसबी

मिक्स टीम इवेंट

रैंक क्- गोरा हो व सोनी कुमारी, झारखंड

रैंक ख्- सौहा‌र्द्र चटर्जी व लीरम लेपचा, वेस्ट बंगाल

रैंक फ्- योगेश व प्रीति, हरियाणा

-----------

जमशेदपुर ने खूंटी को हराया

जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर क्9 (एलिट ग्रुप) टूर्नामेंट के तहत थर्सडे को कीनन स्टेडियम में मैच खेला गया। इसमें जमशेदपुर ने खूंटी को 79 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए जमशेदपुर अंडर क्9 टीम ने ब्क्.फ् ओवर में सभी विकेट गंवाकर क्7फ् रन बनाए। टीम की ओर से अनिकेत सिंह दीक्षित ने 8 चौके की हेल्प से सबसे ज्यादा 7ख् रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए खूंटी की टीम फ्7.क् ओवर में 9ब् रन पर ही पैवेलियन लौट गई।