kanpur@inext.co.in

KANPUR : फसल बर्बादी की वजह से आत्महत्या कर रहे किसानों को आरटीओ अफसर उत्पीड़न रहे हैं। गांव से बची फसल शहर बेचने के लिए जो किसान आ रहे हैं, उन गाडि़यों को रोककर वसूली की जा रही है। इसकी शिकायत पर डीएम ने आरटीओ अफसरों की जमकर क्लास ली है।

जबरन कर रहे चालान

आपदा के कारण खेतों में तैयार फसलें बुरी तरह बर्बाद हो चुकी है। किसान आलू, गेंहू समेत अन्य बची फसलों को ट्रक्टर-ट्रॉली में भरकर शहर बेचने आते हैं। जनपद की सीमा पर पहुंचते ही आरटीओ अफसर इन्हें पकड़कर चालान कर रहे हैं। इससे किसानों की बची उम्मीदें भी धाराशायी हो रही हैं। आरटीओ अफसरों की इन हरकतों की जानकारी जब डीएम डॉ। रोशन जैकब को हुई तो उन्होंने जिम्मेदार अफसरों को जमकर फटकारा।

कार्यवाही पर लगाई रोक

डीएम ने एआरटीओ-क् सियाराम वर्मा, एआरटीओ-ख् विदिशा सिंह व एआरटीओ-फ् मनोज कुमार वर्मा को किसानों के वाहनों पर किसी भी तरह की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। वाहनों के विरुद्ध अनावश्यक कार्यवाही पर उत्पीड़न माना जाएगा। ऐसे मामलों में दोषी अफसर के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति उच्चाधिकारियों को की जाएगी।

------------------------------