- आरटीओ की तरफ से शासन को एक माह पहले भेजा गया प्रस्ताव

-अब शासन की हरी झंडी का इंतजार, बढ़ेंगी सिटी बसें

DEHRADUN: पब्लिक ट्रांसपोर्ट की लाइफ लाइन कही जाने वाली सिटी बसेज का दायरा 10 किलोमीटर बढ़ाया जाएगा। स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एसटीए) ने इस संबंध में शासन को प्रपोजल भेज दिया है, जिसे ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार है। अभी तक सिटी बसेज सिटी के 25 किलोमीटर दायरे में संचालित हो रही हैं।

25 से 35 किमी होगा दायरा

शहर के आस-पास के इलाकों व कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में इस वक्त 300 सिटी बसों से हजारों यात्रियों को ट्रांसपोर्ट सेवा मिल रही है। लेकिन, सिटी का दायरा और आबादी बढ़ने के चलते सिटी बसेज का दायरा बढ़ाने की मांग बढ़ रही है। इसे देखते हुए महानगर सिटी बस यूनियन ने कुछ महीनों पहले एसटीए के सामने सिटी बसों के संचालन का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे एसटीए द्वारा शासन को भेज दिया गया है।

कई और इलाकों को मिलेगा लाभ

दून के आरटीओ सुंधाशु गर्ग ने बताया कि सिटी बसेज का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को एक महीने पहले ही भेजा जा चुका है। प्रस्ताव को स्वीकृति के बाद इसे लेकर एसटीए, आरटीए (रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी) को डायरेक्शन जारी करेगी। प्रस्ताव स्वीकृत होता है तो दून के कई ग्रामीण इलाकों को सिटी बस की फैसिलिटी मिल पाएगी।

------------

300 सिटी बसेज हैं दून में

25 किमी दायरे में होता है संचालन

10 किमी बढ़ाया जाएगा दायरा

35 किमी दायरे में संचालित होंगी बसें

इन इलाकों में मिलेगी सुविधा

रानीपोखरी, इंडस्ट्रियल एरिया भानियावाला, सहसपुर, भाऊवाला, शिमला बाईपास