रविवार के अलावा सोमवार को भी बंद रहेगा आढ़त बाजार

3 हफ्ते के बाद नई व्यवस्था की होगी समीक्षा

DEHRADUN:

आढ़त बाजार हफ्ते में अब दो दिन बंद रहेगा। प्रशासन ने आढ़त बाजार को सोमवार को भी बंद करने के निर्देश दिए हैं। जबकि अभी तक आढ़त बाजार रविवार को बंद रहता है।

वर्किंग डे पर बंदी से होगा नुकसान

प्रशासन ने फिलहाल फ् हफ्ते तक इस व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। आढ़त बाजार के व्यापारियों के अनुरोध पर प्रशासन ने फिलहाल सोमवार को बाजार बंद रखने के आदेश का पालन करने के लिए फ् हफ्ते का समय दिया है। इसके बाद इस आदेश की समीक्षा करने की बात कही जा रही है। आढ़त बाजार एसोसिएशन के महासचिव विनोद गोयल ने बताया कि आढ़त बाजार में होलसेल से रिटेल मार्केट में माल बेचने का काम किया जाता है। जिसके लिए बैंक का कामकाज भी निपटाने के लिए वर्किंग डे की भी जरूरत होती है। संडे को आढ़त बाजार बंद रखने की भी यही वजह थी। ऐसे में अब सोमवार को प्रशासन के बाजार बंद रखने के आदेश के बाद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विनोद गोयल ने बताया कि आढ़त व्यापारियों के विरोध के बाद डीएम ने फ् हफ्ते तक इस व्यवस्था को रखने की बात कही है। जिसके बाद समीक्षा की जाएगी।