अंडर 19 टीम में शामिल हुए अर्जुन

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय क्रिकेट टीम में एक बार फिर तेंदुलकर नाम का खिलाड़ी शामिल हो गया। ये कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर हैं। उन्हें भारत की अंडर 19 टीम में चुना गया है जो श्रीलंका दौरे पर जा रही है। वहां अर्जुन चार दिनी मैच खेलेंगे। 18 साल के अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और निचले क्रम पर आकर बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। अर्जुन के अंडर 19 में सलेक्शन को लेकर काफी चर्चा होने लगी। अुर्जन ने इस साल कूच बिहार ट्रॉफी में 18 विकेट लिए थे, जबकि इसी टूर्नामेंट में 50 विकेट लेने वाले आयुष जामवाल को टीम में शामिल नहीं किया गया।

बेटा अंडर 19 में हुआ सलेक्ट तो जानें सचिन ने क्या कहा

सलेक्शन पर उठने लगे सवाल

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी की मानें तो, आयुष को टीम में न रखने की वजह उनकी ओवर एज है। अंडर 19 कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई ने साफ कर दिया कि जो खिलाड़ी 19 साल की उम्र पार कर चुका है उसे टीम में नहीं लिया जाएगा, चाहे उसने कितना भी अच्छा प्रदर्शन किया हो। द्रविड़ चाहते हैं कि ऐसे खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में जाकर खेलें। हालांकि अर्जुन को टीम में रखने की एक वजह और है। अर्जुन इकलौते तेज गेंदबाज हैं जिनके नाम 15 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं, बाकी के गेंदबाज स्पिनर हैं ऐसे में टीम को एक जेन्यून फॉस्ट बॉलर की जरूरत थी जिसकी कमी अर्जुन पूरी कर देंगे।

बेटा अंडर 19 में हुआ सलेक्ट तो जानें सचिन ने क्या कहा

सचिन को है काफी खुशी

बेटे के अंडर 19 टीम में शामिल होने पर सचिन तेंदुलकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। सचिन ने कहा, 'अर्जुन के अंडर-19 टीम में सेलेक्शन से काफी खुश हैं। मैंने और अंजली ने अर्जुन को पूरा सपोर्ट दिया है और उसकी सफलता के लिए प्रार्थना भी की।' आपको बता दें कि अर्जुन को ट्रेनिंग भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सुब्रतो बनर्जी ने दी है जोकि सचिन के अच्छे दोस्त भी हैं। अर्जुन को कुछ समय पहले भारतीय बल्लेबाजों को नेट में बॉलिंग करते भी देखा गया था, जब बीसीसीआई ने धर्मशाला में एक कैंप आयोजित किया था।

दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी ने 1 दिन में कमाए थे 1845 करोड़ रुपये

पहली बार जिम में साथ दिखे विराट-अनुष्का, इस तरह कर रहे एक्सरसाइज

Cricket News inextlive from Cricket News Desk