बिना बुक किए ला रहा था आठ क्विंटल लगेज
देवरिया डिपो में तैनात संविदा परिचालक मत्सराज सिंह कानपुर से देवरिया बस लेकर आ रहा था। उसकी बस में करीब आठ क्विंटल लगेज लोड था जिसकी बुकिंग कंडक्टर ने नहीं की थी। जब आरएम स्क्वॉयड के टीएस बिंदु ने अपनी  टीम के साथ छापेमारी की तो कंडक्टर के पास से आठ क्विंटल का लगेज बिना बुक किए हुए मिला। टीएस ने बताया कि चेकिंग के दौरान संविदा परिचालक ने अपने आप को बस्ती डिपो के एआरएम भागीरथी का भतीजा बताते हुए धौंस जमाने लगा। आखिरकार उसपर आठ क्विंटल माल का कुल 923 रुपए का जुर्माना चार्ज किया गया। सोर्सेज की माने तो संविदा परिचालक दबंगई के बल पर रोडवेज में नौकरी करता है और उसपर कोई कार्रवाई भी नहीं होती। टीएस ने बताया कि इस बात की जानकारी उन्होंने आरएम को भी दे दी है। वहीं कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए आरएम को पूरा मामला सौंप दिया है। इस मामले में आरएम अतुल जैन से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।