- सीओ व कोतवाल ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया, पिकेट बढ़ाई जाएगी

- यदि शस्त्र लाइसेंस हो तो साथ्ज्ञ में लेकर चलने के निर्देश

FATEHPUR: पुलिस कप्तान सालिगराम वर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के सर्राफ, परचून, कपड़ा व्यापारियों की मीटिंग लेकर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। वहीं व्यापारियों ने कहा कि शस्त्र लाइसेंस निर्गत किए जाएं ताकि खुद की सुरक्षा हो सके।

रात में भी पिकेट ड्यूटी लगाओ

सदर कोतवाली में सीओ रवींद्र वर्मा व कोतवाल केके यादव की मौजूदगी में रविवार को शाम सर्राफा व्यवसायियों की मीटिंग हुई, जिसमें व्यापारियों की मांग थी कि जिनके पास शस्त्र लाइसेंस नहीं हैं, उन्हें लाइसेंस निर्गत किए जाए और पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए। दिन व रात को पिकेट डयूटी मुस्तैद कराई जाए। जिस पर सीओ ने आश्वस्त किया है कि उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श करके शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा। बिंदकी कोतवाली में सीओ अनुराग दर्शन ने सर्राफ की मीटिंग लेकर हर संभव सुरक्षा का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि दुकान से घर जाने के दौरान पास में अधिक जेवरात हैं तो सुरक्षा के लिए पुलिस की मदद लें। खागा कोतवाली में सीओ बृजराज सिंह व कोतवाल सुरेश चंद्र तिवारी ने सर्राफ व्यवसायियों से कहा कि बिना नंबर की बाइक मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। असोथर थाना परिसर व गाजीपुर थाने में आयोजित मीटिंग में एसओ मो। शरीफ खान व शिवमंगल सिंह ने कहा कि व्यापारी समय से दुकान बंद करके घर जाएं और यदि कोई संदेह वाला युवक दिखे तो पुलिस को तुरंत खबर करें। उसके लिए सीयूजी नंबर भी दिए। इसी तरह मलवां, बकेवर, जहानाबाद, जाफरगंज, चांदपुर, ललौली, थरियांव, हथगाम, धाता, किशनपुर, धाता, कल्यानपुर, औंग आदि थाना प्रभारियों ने मीटिंग लेकर सर्राफा व्यवसायियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। आश्वस्त किया कि यदि कोई समस्या है तो अवश्य अवगत कराएं।