तो आर्मी में भी दहशत
स्वाइन फ्लू का दहशत आर्मी को भी अपने घेरे में लेने लगा है। भले ही आर्मी में इस तरह का कोई केस नहीं है। उसके बावजूद शहर में दिल्ली के आसपास के थोड़े बहुत प्रभाव को देखते हुए अपने जवानों में अलर्ट जारी कर दिया है। सभी को मास्क पहनने को कह दिया गया है। लिंक रोड, एमएच, औघडऩाथ मंदिर रोड के आसपास और अति संवेदनशील इलाकों में तैनात आर्मी के जवानों ने मास्क पहनने लगे हैं।

इसलिए जरूरी
आर्मी के जवानों को इसलिए भी एहतियात रहने को कहा गया कि आर्मी की 5 डोगरा यूनिट पांच माह पहले कांगो से होकर आई है। अधिकतर इस तरह के वायरस बाहर से ही आ रहे हैं। साथ ही कई जवान बाहर आते जाते रहते हैं। इस तरह की अलर्ट को फॉलो करने को कहा गया है।

'दिल्ली आसपास में काफी स्वाइन फ्लू का जोर है। वहीं मेरठ सिटी में इस बीमारी को लेकर काफी दहशत है। इसलिए यहां भी को सेफ्टी के लिए मास्क पहनने को कह दिया गया है। वैसे भी न तो एमएच में और न ही कैंट जनरल हॉस्पिटल में इस तरह का अभी तक कोई पेशेंट नहीं आया है.'
कर्नल अरुण हरिहरन, जीएस, वेस्ट यूपी सब एरिया हेड क्वार्टर

 

 

हर सर्दी-जुखाम स्वाइन फ्लू नहीं होता

स्वाइन फ्लू बोले तो फंसोगे डॉक्टर साहब

दहशत का कारोबार जारी है